Madhya Pradesh Me Barish
भोपालः MP Weather Update मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने एक बार फिर एक साथ कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दरअसल, मध्यप्रदेश में एक स्ट्रॉन्ग रेन सिस्टम एक्टिव हो गया है। यही वजह है कि प्रदेश में इन दिनों बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। बताया गया है कि अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।
MP Weather Update मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबित बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया के कारण मध्यप्रदेश में एक स्ट्रॉन्ग रेन सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसके कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी। शुक्रवार से शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर जिले में बारिश हो सकती है। वहीं ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल समेत अन्य जिलों में गरज- चमक और हल्की बारिश हो सकती है।
Read More : अपने ही स्कूल की छात्रा पर बिगड़ी गुरुजी की नीयत, मोबाइल पर भेजने लगा ऐसा-ऐसा मैसेज, मामला दर्ज
प्रदेश में अब तक 79 प्रतिशत यानी 29.4 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी और मंडला-सिवनी में आंकड़ा 41 इंच से अधिक है। श्योपुर में सामान्य से 143% बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश के मामले में मंडला आगे है। यहां 43 इंच पानी गिर चुका है। यहां की सामान्य बारिश 47 इंच है। यानी, सामान्य बारिश के आंकड़े को पार करने के लिए अभी भी 4 इंच पानी की जरूरत है।