Shaheed Ashish Sharma/Image Source: IBC24
नरसिंगपुर: Shaheed Ashish Sharma: नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए मध्यप्रदेश पुलिस की ऑक्सफोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के परिवार का भावनात्मक बयान सामने आया है। शहीद के चाचा दिनेश शर्मा ने कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व है। बेटा आशीष शर्मा अब हमारे बीच नहीं है यह अहसास हमें नहीं हो पा रहा है। उन्होंने भावुक होते हुए आगे कहा कि बेटा आशीष अपने छोटे भाई को भी अपनी तरह बनाना चाहता था। अपने छोटे भाई को पुलिस की तैयारी और पढ़ाई करवा रहे थे।
Shaheed Ashish Sharma: शहीद आशीष शर्मा के मित्र छत्रपाल सिंह राजपूत ने भी मीडिया से बात की और शहीद आशीष शर्मा की बचपन की यादें साझा की। आपको बता दें कि पूरा गांव इस वक्त शोक में डूबा हुआ है। थोड़ी देर में शहीद के परिवार से मिलने और शहीद आशीष शर्मा की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।