Shaheed Ashish Sharma: ‘हमें बेटे पर गर्व है, लेकिन…,’ नक्सली मुठभेड़ में शहीद आशीष शर्मा के चाचा का बड़ा बयान, फूट-फूटकर रोए परिजन और पूरा गांव, देखें वीडियो

Shaheed Ashish Sharma: 'हमें बेटे पर गर्व है, लेकिन...,' नक्सली मुठभेड़ में शहीद आशीष शर्मा के चाचा का बड़ा बयान, फूट-फूटकर रोए परिजन और पूरा गांव, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 03:29 PM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 03:31 PM IST

Shaheed Ashish Sharma/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए आशीष शर्मा
  • पूरा गांव शोक में डूबा
  • आशीष शर्मा को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

नरसिंगपुर: Shaheed Ashish Sharma: नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए मध्यप्रदेश पुलिस की ऑक्सफोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के परिवार का भावनात्मक बयान सामने आया है। शहीद के चाचा दिनेश शर्मा ने कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व है। बेटा आशीष शर्मा अब हमारे बीच नहीं है यह अहसास हमें नहीं हो पा रहा है। उन्होंने भावुक होते हुए आगे कहा कि बेटा आशीष अपने छोटे भाई को भी अपनी तरह बनाना चाहता था। अपने छोटे भाई को पुलिस की तैयारी और पढ़ाई करवा रहे थे।

नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए आशीष शर्मा (Narsinghpur tribute Ashish Sharma)

Shaheed Ashish Sharma: शहीद आशीष शर्मा के मित्र छत्रपाल सिंह राजपूत ने भी मीडिया से बात की और शहीद आशीष शर्मा की बचपन की यादें साझा की। आपको बता दें कि पूरा गांव इस वक्त शोक में डूबा हुआ है। थोड़ी देर में शहीद के परिवार से मिलने और शहीद आशीष शर्मा की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

यह भी पढ़ें

"नरसिंगपुर नक्सली मुठभेड़" में कौन शहीद हुआ?

A1: इस मुठभेड़ में मध्यप्रदेश पुलिस के ऑक्सफोर्स इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हुए।

शहीद आशीष शर्मा के परिवार ने क्या कहा?

A2: उनके चाचा दिनेश शर्मा ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है और आशीष ने अपने छोटे भाई को भी पुलिस की तैयारी में मदद कर रहा था।

शहीद आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि कब दी जाएगी?

A3: उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर पूरे गांव और परिवार के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।