Controversy in Neecham: Image Source_IBC24
नीमच : Controversy in Neecham पुलिस पर हमला करना ग्रामणों को महंगा पड़ गया। अब हमला और पथराव किये जाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। बीते दिनों मादक पदार्थ के तस्करी के मामले में पुलिस एक आरोपी को लेकर तफ्तीश करने उसके गांव चौकड़ी पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणजनों ने पुलिस के वाहनों को घेर लिया था और पथराव भी किया था। घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे मामले में आज पुलिस ने 100 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। इस पुरे मामले पर 23 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।
Controversy in Neecham दरसल सिंगोली पुलिस ने एक युवक को करीब 54 किलो डोडाचुरा के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस आरोपी को लेकर तफ्तीश करने उसके गांव चौकड़ी पहुंची थी, इसके बाद ग्रामीण जनों ने पुलिस के दो वाहनों को घेर लिया था। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि युवक से 35 किलो डोडाचूरा ही बरामद हुआ था लेकिन पुलिस ने 54 किलो डोडाचूरा का मामला दर्ज किया। जिसमें बाद गुस्साए ग्रामीणजनों ने थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया था । देर शाम एडिशनल एसपी और विधायक की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ था। लेकिन जब पुलिस के वाहनों को गांव से निकालने की कोशिश की तो ग्रामीणजनों ने पुलिस के वाहनों पर पथराव कर दिया था। घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया जिसके बाद कहीं मामला शांत हुआ। मामले में आज पुलिस ने गांव के 100 लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया है जिसमें से 23 को नामजद आरोपी बनाया गया है।