Balaghat Election Result 2023
MP Assembly Election Result 2023: भोपाल। उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। EVM खुल चुकी है और प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जल्द ही होने जा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।
MP Assembly Election Result 2023: एक तरफ जहां बीजेपी क्लीन स्वीप का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस भी विश्वास जता रही है कि जनादेश उसके पक्ष में रहेगा। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त करना होगा, जिसके लिए कम से कम 116 सीट जीतने की जरुरत है। अब देखना तो ये होगा कि आखिर प्रदेश में सत्ता किसके हाथ लगेगी।
MP Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश की राजधानी की बात की जाए तो भोपाल की 7 सीटों के रुझान सामने आ गए है। जिसमें दक्षिण पश्चिम कांग्रेस आगे, मध्य में कांग्रेस आगे, उत्तर से कांग्रेस आगे, नरेला से बीजेपी आगे, हुजूर से बीजेपी आगे, गोविंदपुरा से बीजेपी आगे और बैरसिया से बीजेपी आगे चल रही है।
MP Assembly Election Result 2023: फिलहाल 155 सीटों पर आधिकारिक रुझान आ चुके है। इसमें बीजेपी ने लीड पर है। 107 पर बीजेपी कांग्रेस 44 सीटों पर आगे चल रही है। लेकिन इस बार छोटे दल बड़ा प्रभाव डालने जा रहे है। फिलहाल 3 पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और 1 पर अन्य आगे चल रही है।
ये भी पढ़ें- MP Rujhaan 2023: भाजपा को शुरूआती रुझानों को मिली बहुमत, जानें हॉट सीटों का हाल
ये भी पढ़ें- Gwalior Pehala Rujhaan: शुरूआती रुझान आना शुरू, ग्वालियर में डाक मत पत्रों में कांग्रेस निकली आगे