कड़ाके की ठंड से लोगो को मिली राहत, न्यूनतम तापमान में हुआ मामूली इजाफा, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

People got relief from the cold, there was a slight increase in the minimum temperature :कई जगहों में न्यूनतम तापमान में मामूली इजाफा हुआ है

  •  
  • Publish Date - January 11, 2023 / 11:39 AM IST,
    Updated On - January 11, 2023 / 11:51 AM IST

Cold-day alert issued in more than 7 districts of the state

People got relief from the cold: भोपाल : पिछले दिनों की कड़ाके की ठंड से अब राहत मिलने लगी है। दिन भर चलने वाली बर्फीली हवाओं का दौर थम सा गया है। शीतलहर का असर कम होने दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि नहरी ट्यूबवैल इलाकों में अभी भी ठंड का असर ज्यादा है। साथ ही जिले में सुबह रात में सर्दी का असर कायम है।

यह भी पढ़े : दुर्ग में वाहन की टक्कर से युवक की मौत। अंजोरा पुलिस चौकी क्षेत्र की घटना

कई जगहों में न्यूनतम तापमान में मामूली इजाफा हुआ है

People got relief from the cold: लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के चलते कई जगहों में न्यूनतम तापमान में मामूली इजाफा हुआ है। बता दें कि हाल ही में नौगांव का तापमान 2.5 डिग्री, पचमढ़ी 4 डिग्री, दतिया 5.6 डिग्री, उमरिया 4.3 डिग्री, रीवा 5.4 डिग्री, भोपाल 7.9 डिग्री रहा। इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट किया जारी है। जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव चंबल संभाग, ग्वालियर, दतिया, सागर, दमोह जिले में दिखेगा। इसके साथ ही छतरपुर, टीकमगढ़,निवाड़ी जिले में भी छाया रहेगा घना कोहरा।

यह भी पढ़े : 200 रुपये के लिए दोस्त की हत्या। बाइक रिपेयर के पैसों को लेकर हुआ था विवाद

तीन-चार दिन तक मिलेगी ठंड से राहत

People got relief from the cold:मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी तीन-चार दिन तक लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है, जबकि अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। इसके बाद 14 जनवरी से ठंड दोबारा परेशान करेगी और तापमान में भी गिरावट आएगी ।