Chhatarpur News: पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का आयोजन, पुलिसकर्मियों को 112 गाड़ियों के उपकरणों से करवाया गया अवगत

Chhatarpur News: पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का आयोजन, पुलिसकर्मियों को 112 गाड़ियों के उपकरणों से करवाया गया अवगत

Chhatarpur News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छतरपुर में आज पुलिस के द्वारा बलवा ड्रिल आयोजित की गई।
  • बलवा ड्रिल में पुलिसकर्मियों को 112 गाड़ियों के उपकरणों से अवगत करवाया गया।
  • बलवा ड्रिल में सैंकड़ों अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Chhatarpur News: छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में आज पुलिस के द्वारा बलवा ड्रिल आयोजित की गई। जिसमें नई डायल 112 गाड़ियों के स्टाफ और उसमें उपलब्ध नई सुविधाओं और उपकरणों को पुलिसकर्मियों से अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें: Amritsar News: युवक ने अपने ही बच्चे का किया अपहरण, पत्नी से की फिरौती की मांग, दे रहा इस बात की धमकी 

बलवा ड्रिल में बनाई गई दो पारियां

Chhatarpur News:  छतरपुर की पुलिस लाइन के ग्राउंड में आयोजित जमकर बलवा ड्रिल में दो परियां बनाई गई थी। इसमें दोनों और पुलिसकर्मी थे इन दोनों पार्टियों के द्वारा बारी-बारी से विपरीत परिस्थितियों व आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए पथराव, लाठी चार्ज, फायरिंग और अश्रु गैस फायरिंग की स्थितियों की प्रैक्टिस की गई।

यह भी पढ़ें: Katni News: विधायक ने शॉल या गुसदस्तों से नहीं, बल्कि सोने की अंगूठी पहनाकर किया सीएम मोहन यादव का स्वागत…

सैंकड़ों अधिकारियों और कर्मचारियों ने लिया हिस्सा

Chhatarpur News:  मौके पर छतरपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सैकड़ो अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस बलवा दल में हिस्सा लिया पुलिस अधीक्षक ने इसे शांति व्यवस्था और लॉ इन ऑर्डर के लिए आवश्यक बताया। साथ ही नई डायल 112 में उपलब्ध तमाम उन उपकरणों को कैसे उपयोग में लाना है और पुलिस व डायल 112 की सर्विस को एक लय में लाने के लिए यह ड्रिल की गई थी।