Rewa Traffic Police Action/ Image Credit: IBC24
रीवा: Rewa Traffic Police Action: मध्य प्रदेश के रीवा शहर में लगातार बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने आज बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से करीब 200 ई-रिक्शा को जब्त कर पुलिस कंट्रोल रूम में खड़ा कराया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया। स्कूलों में क्षमता से अधिक मात्रा में छात्र छात्राओं को ई रिक्शा में बिना किसी सुरक्षा के ले जाया जाता है।
Rewa Traffic Police Action: यातायात थाना प्रभारी अनिमा शर्मा ने बताया कि, यह कार्रवाई आरटीओ विभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई है। रीवा आरटीओ में लगभग 4000 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं, लेकिन सड़कों पर इनकी संख्या कहीं अधिक देखी जा रही थी। इसके अलावा नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा भी दुर्घटनाओं और ट्रैफिक जाम की बड़ी वजह बनते जा रहे थे।
Rewa Traffic Police Action: अनिमा शर्मा ने बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया, और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। यातायात पुलिस ने चालकों को निर्देशित किया है कि, बिना लाइसेंस, फिटनेस और उचित पंजीयन के वाहन संचालन न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।