कैदियों को छोड़कर लौट रही गाड़ी पलटी, 6 पुलिसकर्मी हुए घायल, मची अफरा तफरी

ACCIDENT NEWS : यहां पुलिस वाहन के हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। कैदियों को छोड़कर वापस दतिया जा रही पुलिस की गाड़ी पलट गई।

  •  
  • Publish Date - September 4, 2022 / 08:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

breaking ibc

ग्वालियर। ACCIDENT NEWS : यहां पुलिस वाहन के हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। कैदियों को छोड़कर वापस दतिया जा रही पुलिस की गाड़ी पलट गई। इस दौरान पुलिस गाड़ी में बैठे 6 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। इन पुलिसकर्मियों में तीन आरक्षक, दो प्रधान आरक्षक और एक एएसआई घायल हुए हैं। झांसी रोड थाना क्षेत्र के सिथौली रोड की घटना  बताई जा रही है।

READ MORE :  अक्षय-प्रियंका चोपड़ा की सेक्सी, हॉटनेस ये वीडियो देखकर आप हो जाएंगे मदहोश, इस गाने ने 17 साल बाद फिर ‘बरसात में लगाई आग’, देखें वो पहली बरसात’ Song

बताया जाता है कि रांग साइड आ रही कार की वजह से डिवाइडर पर चढ़कर गाड़ी पलट गई। ग्वालियर सेंट्रल जेल में 13 कैदियों को छोड़कर गाड़ी वापस लौट रही थी । पुलिसकर्मी कैदियों को छोड़ने दतिया के सेवड़ा से लेकर आए थे । फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिसकर्मियों ने थाने में मामले की शिकायत की है।

READ MORE : वर्दी शर्मसार: हवस मिटाने 1 घंटे के दिए 300 रुपए, फिर बिना पैसे दिए ही 4 बार लूट लिए मजे, DSP को कॉल गर्ल सप्लाई करने वाली महिला दलाल का दावा, वीडियो वायरल