अब बिजली के लिए मोबाइल की तरह ही कराना होगा रिचार्ज, हर घर में लगेगा प्रीपेड स्मार्ट मीटर

अब बिजली के लिए मोबाइल की तरह की कराना होगा रिचार्ज, हर घर में लगेगा प्रीपेड स्मार्ट मीटर : Recharge will have to for electricity, prepaid meter will install in per house

  •  
  • Publish Date - January 12, 2022 / 05:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

भोपालः Recharge will have to for electricity मध्यप्रदेश में इस साल हर घर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक ऐसा होता है​ कि आप महीने भर बिजली यूज करते हैं और अंत में जितने का बिल आता है, उतने पैसे जमा करते हैं। लेकिन प्रीपेड मीटर से काफी कुछ बदल जाएगा।

 हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Recharge will have to for electricity मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री की माने तो विभाग इस पर बहुत तेजी से काम कर रहा है, जल्द लोगों को बिजली को लेकर पारदर्शिता लाने के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाएं जाएंगे। प्रीपेड मीटर उपभोक्ता के मोबाइल से भी अटैच रहेगा। जिससे वो जान सकेगा। उसने कितनी बिजली खर्च की है, साथ ही उसी हिसाब से वो रिचार्ज कर सकेगा।

Read more : कोरोना : डेल्टा वेरिएंट से भी आगे जाएगा ओमीक्रोन! WHO ने दी ये चेतावनी 

कहा जा रहा है कि इससे बिजली चोरी भी रुकेगी और बिजली कं​पनियों को भी फायदा है, साथ ही आगामी समय में बिजली की दरें कम हो जाएंगी। प्लान के मुताबिक ये काम कराए जाएंगे।