Publish Date - April 15, 2025 / 12:29 PM IST,
Updated On - April 15, 2025 / 12:32 PM IST
PM Awas Rewa News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित फ्लैटों में अवैध कब्जा,
रतहरा अनंतपुर में पीएम आवास से हटाया गया अवैध कब्जा,
147 फ्लैट खाली कराए, भारी पुलिस बल रहा तैनात,
This browser does not support the video element.
रीवा: PM Awas Rewa News: शहर के समान थाना अंतर्गत रतहरा अनंतपुर सीमा स्थित बंसल बस्ती में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित फ्लैटों में अवैध कब्जा हटाने के लिए नगर निगम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सोमवार को नगर निगम के अमले ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर 147 फ्लैटों से अवैध कब्जा हटाया। इस दौरान कब्जाधारियों और प्रशासनिक अमले के बीच जमकर बहस हुई जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद थाना प्रभारी विकास कपीस की समझाइश के बाद स्थिति नियंत्रण में आई।
PM Awas Rewa News: बंसल बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 238 फ्लैट निर्मित किए गए हैं। इनमें से 91 फ्लैटों का नियमित आवंटन किया गया था जबकि 147 फ्लैटों पर लोगों ने अनधिकृत रूप से कब्जा कर लिया था। इन कब्जों में कुछ लोगों ने यहां तक कि पार्किंग क्षेत्र में भी तंबू गाड़कर अस्थायी रूप से रहना शुरू कर दिया था। नगर निगम अमले ने मौके पर पहुंचकर इन अनधिकृत कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू की जिसके विरोध में कब्जाधारी लोगों ने विरोध जताया और बहस शुरू हो गई। स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया।
PM Awas Rewa News: मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की रतहरा अनंतपुर की सीमा में बने पीएम आवास में कई लोगों ने बिना अनुमति के अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लोग वहां से नहीं हटे, जिसके चलते आज यह कार्रवाई की गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में कोई दोबारा कब्जा करता पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
PM Awas Rewa News: इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने स्पष्ट रूप से समझाइश दी कि प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाएं गरीबों के लिए हैं और इनका अनुचित उपयोग या कब्जा कानून के खिलाफ है। प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया कि आगामी समय में सभी पात्र हितग्राहियों को उचित प्रक्रिया के तहत आवंटन किया जाएगा।
"पीएम आवास योजना" के तहत घर पाने के लिए पात्रता क्या है?
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG), और कुछ मामलों में मध्यम आय वर्ग (MIG) शामिल हैं। इसके लिए आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज आवश्यक होते हैं।
"अवैध कब्जा" पर सरकार क्या कार्रवाई करती है?
यदि कोई बिना वैध आवंटन के पीएम आवास में रहता है, तो उसे पहले नोटिस दिया जाता है। फिर भी कब्जा न हटाने पर प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटाया जा सकता है और कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
क्या "कब्जा हटाने" के बाद फ्लैट फिर से आवंटित किए जाएंगे?
हाँ, प्रशासन का कहना है कि सभी फ्लैट पात्र हितग्राहियों को उचित प्रक्रिया के तहत पुनः आवंटित किए जाएंगे।
"पीएम आवास योजना" का लाभ लेने के लिए कैसे आवेदन करें?
लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति pmaymis.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या निकटतम नगर निगम/नगर पालिका कार्यालय में संपर्क कर सकता है।
"नगर निगम" द्वारा की गई यह कार्रवाई कब हुई और कितने फ्लैट खाली कराए गए?
यह कार्रवाई सोमवार को हुई, जिसमें 147 फ्लैटों से अवैध कब्जा हटाया गया।