rewa news/ image source: X
Rewa News: रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ हुई अमानवीय घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। घर लौटती समय अचानक लापता हुई छात्रा देर रात गांव के बाहर झाड़ियों में बेहोश मिली।
उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे स्पष्ट होता है कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। स्थिति बिगड़ने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को अत्यंत गंभीर बताया है। फिलहाल छात्रा आईसीयू में है और मेडिकल टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।
Rewa News: परिवार का कहना है कि छात्रा रोजाना की तरह स्कूल गई थी और दोपहर तक लौट आने की उम्मीद थी। जब वह घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने गांव के युवाओं के साथ मिलकर तलाश शुरू की। घंटों की खोजबीन के बाद गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर खेतों के पास झाड़ियों में वह बेहोश अवस्था में पड़ी मिली। उसकी वर्दी फटी हुई थी और कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिसके चलते दुष्कर्म की आशंका गहरा गई है। मौके पर जमा ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सेमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने झाड़ियों के आसपास से कुछ महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए हैं। मेडिकल टीम ने भी प्रारंभिक जांच में कई गंभीर चोटों की पुष्टि की है। पुलिस स्रोतों के अनुसार, छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म की पुष्टि या खंडन किया जाएगा।
Rewa News: इसी बीच, पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने भी कुछ संदिग्धों को घटना के आसपास घूमते देखा था। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से नमूने इकट्ठा कर रही है।
इन्हें भी पढ़ें :-