Ram Navami In Sagar: हिंदू-मुस्लिम एकता की नई मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने रामनवमी शोभायात्रा पर बरसाए फूल, शरबत पिलाकर लोगों का किया अभिनंदन

Ram Navami In Sagar: हिंदू-मुस्लिम एकता की नई मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने रामनवमी शोभायात्रा पर बरसाए फूल, शरबत पिलाकर लोगों का किया अभिनंदन

  •  
  • Publish Date - April 6, 2025 / 10:11 PM IST,
    Updated On - April 6, 2025 / 10:11 PM IST

Ram Navami In Sagar/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुस्लिम समाज ने रामनवमी शोभायात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया ।
  • श्रद्धालुओं को ठंडा शरबत पिलाकर अभिनंदन किया।
  • भाईचारे का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।

सागर। Ram Navami In Sagar:  सागर में गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल, मुस्लिम समाज ने रामनवमी शोभायात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया । मध्यप्रदेश के सागर जिले में रामनवमी पर्व के अवसर पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। सागर शहर के शनिचरी क्षेत्र से भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो जैसे ही मुस्लिम बहुल इलाके से गुजरी, वहां का दृश्य देखते ही बन रहा था।

Read More: जेल में बंद पूर्व विधायक के पास से मोबाइल फोन बरामद, ‘हेड वार्डन’ निलंबित

मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया और भाईचारे का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके साथ ही शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को ठंडा शरबत पिलाकर सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया। इस भावुक कर देने वाले नज़ारे को देखकर श्रद्धालु “जय श्री राम” के नारे लगाने लगे। मुस्लिम समाज की इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है।

Read More: Husband Killed His Wife: मामूली विवाद पर कातिल बना पति, गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह

Ram Navami In Sagar:  इस अवसर पर समाजसेवी काजी अंजार सौदागर ने कहा कि, “हमने सभी हिन्दू भाईयों को रामनवमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। सागर की गंगा-जमुनी तहज़ीब पूरे देश के लिए एक मिसाल है। हमारा संदेश यही है कि हिन्दू-मुस्लिम सभी भाई-बहन मिल-जुलकर सौहार्द और भाईचारे के साथ रहें।” यह दृश्य सागर शहर की साझी संस्कृति और आपसी एकता का प्रतीक बन गया है।