Home » Madhya Pradesh » Police Nab Shooter in Satna Within 14 Hours; CCTV Footage Helps Crack Case
Satna Crime News: बेहद खतरनाक है लंगड़े लुटेरे की कहानी…बुजुर्ग कर्मचारी को मारी गोली, फिर नकली पैर छोड़कर हो गया फरार
सतना में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां विद्युत कंपनी के कर्मचारी रामनरेश वर्मन पर राजेंद्र कुमार सोनी ने गोली चलाई। आरोपी, जो एक पैर से दिव्यांग हैं, शुरू में फरार होने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने 14 घंटे के भीतर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को आरोपी की पहचान करने में मददगार साबित हुआ।
Publish Date - December 12, 2025 / 02:30 PM IST,
Updated On - December 12, 2025 / 02:30 PM IST
Satna Crime News/ Image Source : IBC24
HIGHLIGHTS
प्रेम नगर अंडरब्रिज पर रामनरेश वर्मन पर फायरिंग।
आरोपी एक पैर से दिव्यांग, 14 घंटे में गिरफ्तार।
घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मददगार साबित हुआ।
Satna Crime News सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में विद्युत कंपनी में कार्यरत कर्मचारी रामनरेश वर्मन पर हुए गोलीकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 14 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा है। आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार सोनी के रूप में हुई है, जो एक पैर से दिव्यांग हैं। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची है।
कूदते हुए फरार हुआ था आरोपी
Satna Crime News मिली जानकारी के अनुसार, पूरी घटना प्रेम नगर अंडरब्रिज के ऊपर हुई थी, जहां आरोपी ने अचानक रामनरेश के सीने पर कट्टा अड़ा कर फायर कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद आरोपी का कट्टा छीन लिया गया। इसी दौरान दिव्यांग का आर्टिफिशियल पैर निकल गया। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। उन्हें लगा कि आरोपी भाग नहीं पाएगा, लेकिन वह एक पैर से कूदते हुए फरार हो गया।घायल रामनरेश गंभीर हालत में कट्टे के साथ थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल भेजा।
Satna Crime News जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें आरोपी एक पैर से भागते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल से मिले सुराग, मौके के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है कि आखिर इस वारदात की वजह क्या थी। वहीं, घायल रामनरेश का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।