Publish Date - January 28, 2025 / 02:43 PM IST,
Updated On - January 28, 2025 / 02:43 PM IST
HIGHLIGHTS
सौरभ शर्मा के वकील राकेश पाराशर ने कोर्ट में फिर दिया आवेदन
लोकायुक्त पर लगाए जबरन गिरफ्तारी के आरोप
नए आवेदन में सौरभ के वकील द्वारा सौरभ की सुरक्षा
भोपाल: Saurabh Sharma Latest News 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश के मामले में मोस्ट वांटेड सौरभ शर्मा को लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा आज भोपाल जिला कोर्ट में पेश होने जा रहे थे। इसी बीच लोकायुक्त की टीम ने उसे कोर्ट के बाहर ही गिरफ्तार कर लिया।
Saurabh Sharma Latest News जानकारी के अनुसार, मोस्ट वांटेड सौरभ शर्मा ने सोमवार को कोर्ट पहुंचा हुआ था और खुद कोर्ट के सामने प्रस्तुत होकर सरेंडर होने का आवेदन दिया था। आवेदन में लिखा था कि स्वयं व स्वेच्छा से न्यायालय समक्ष उपस्थित होकर समर्पण कर रहा हूं। आवेदन में ये भी लिखा गया कि झूठा, असत्य अपराध लोकायुक्त ने दर्ज किया है। आवेदन में लिखा गया कि आवेदन स्वीकार किया जाये और सौरभ को हिरासत में लिया जाए। लेकिन इससे पहले कोर्ट के बाहर लोकायुक्त की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जिसके बाद अब उनके वकील राकेश पाराशर ने कोर्ट को फिर से आवेदन दिया है। आवेदन में लोकायुक्त पुलिस की तरफ से जबरन हिरासत में लिए जाने के आरोप लगाए हैं। साथ ही आवेदन में ये भी लिखा गया कि लोकायुक्त को निर्देशित किया जाए कि जल्द से जल्द सौरभ शर्मा को न्यायालय में पेश किया जाए।
आवेदन में लिखा गया कि कल कोर्ट के सामने प्रस्तुत होने के बाद कोर्ट ने पाबंद कर आज का समय दिया था। लेकिन जब आज सौरभ कोर्ट पहुँच रहे थे तब लोकायुक्त पुलिस ने उनको ज़बरदस्ती हिरासत में लिया। आवेदन में सौरभ शर्मा के वक़ील ने लोकायुक्त के पुलिसकर्मी और अन्य पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग की है।
सौरभ शर्मा को 52 किलो सोने और 11 करोड़ कैश के मामले में लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और वे लंबे समय से फरार चल रहे थे।
सौरभ शर्मा ने कोर्ट में क्या आवेदन दिया था?
सौरभ शर्मा ने कोर्ट में समर्पण का आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और वे न्यायालय के समक्ष स्वयं उपस्थित होने के लिए तैयार हैं।
लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्तारी पर सौरभ के वकील ने क्या कहा?
सौरभ शर्मा के वकील राकेश पाराशर ने आरोप लगाया कि लोकायुक्त पुलिस ने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के सौरभ को गिरफ्तार किया और न्यायालय से कार्रवाई की मांग की है।
लोकायुक्त पुलिस को किस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है?
अगर कोर्ट लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्तारी को अवैध मानता है, तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, जैसे कि उनके खिलाफ जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई।