Video of Pench Tiger Reserve tigress and her 4 cubs walking viral
This browser does not support the video element.
सिवनी। जब सैर पर निकले नन्हे शिकारी सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के ख़बासा बफर क्षेत्र में बाघिन और 4 नन्हे शावक मस्ती करते नजर आये। बीजामट्टा बाघिन और उसके 4 शावक जंगल की सड़क पर चहल कदमी कैमरे में क़ैद हुई है। बाघिन और शावकों का वीडियो.पर्यटकों ने बनाया है, जो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। IBC24 से अंकित रजक की रिपोर्ट