MP News: कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, एक साथ कई कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन, पार्टी ने तिलक लगाकर किया सबका स्वागत

MP News: कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, एक साथ कई कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन, पार्टी ने तिलक लगाकर किया सबका स्वागत

MP News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सैकड़ों कांग्रेस और गोंडवाना कार्यकर्ताओं ने भाजपा ज्वॉइन की
  • आदिवासी अंचल के कई गांवों से सामूहिक रूप से हुआ पार्टी परिवर्तन
  • सरकारी योजनाओं से प्रभावित होकर बीजेपी की रीति-नीति को बताया पसंद

छिंदवाड़ा: MP News मध्यप्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां एक साथ कई कांग्रेसी आदिवासियों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पं रमेश दुबे तथा पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर ने आज सभी को बीजेपी में सदस्यता दिलाई है।

MP News आपको बता दें कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती के अवसर पर चौरई विस क्षेत्र के खमारपानी मंडल अंतर्गत ग्राम घाटकामठा, धौलपुर, बड़कुही, पिलकापार के आदिवासी समाज के सैकड़ों जनों ने भाजपा की रीति नीति और विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे , पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष गोपाल कवरेती, नपा उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे ने शामिल होने वाले लोगों का तिलक लगाकर भगवा गमछा व पार्टी दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा संचालित योजनाओं से प्रभावित होकर आज आदिवासी अंचल क्षेत्र के कांग्रेस तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

उक्त आशय के उद्गार व्यक्त करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि पीएम जन-मन योजना लाडली बहना योजना तथा किसान सम्मान निधि के माध्यम से आम आदिवासी भाई और बहनों का उत्थान एवं कल्याण हुआ है इसीलिए इतनी बड़ी संख्या में दूसरे दलों के कार्यकर्ता भाजपा का दामन थाम रहे है।

रामेश्वर परतेती, तुलसीराम कवरेती, ज्ञानेश्वर मरावी, किशन सीलू, गौतम कवरेती, चंद्रशेखर राउत, प्रवीण सरयाम, रविन्द्र कामदा, प्रदीप सीलू, रविन्द्र इवनाती, अवसीद इवनाती, मोहन इवनाती, रोहन आहके, रामदास कुमरे, झाड़ू कुमरे, दीपक इवनाती, मेरसिंग इवनाती, वासुदेव परतेती, अरुण परतेती, सुरेन्द्र सलामे, शैलेन्द्र इवनाती, सुनील उमरेड़े, सुभाष बरकडे, सालकराम कुड़ापे, सुदामा धुर्वे, सुखदास उईके, गोपीचंद उईके, जगदीश उईके, सुखराम उईके राजकुमार कुड़ापे, संदेश कुड़ापे, कपूरदास इवनाती, मानिक सराठे, जसपाल मर्सकोले, विजय सराठे, रामलाल कुड़ापे, शशि मर्सकोले, शनील धुर्वे, बलवान शाह उईके, अतरलाल इनवाती, से सभी कांग्रेसियों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

इन्हें भी पढ़े:-

Sameer Wankhede vs Aryan Khan: एक बार फिर समीर वानखेड़े के निशाने पर शाहरुख खान का परिवार, इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, मांगे 2 करोड़ रुपए 

Indore News: देर रात शहर में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगाने जुटी भीड़, मौके पर पहुंची पुलिस ने रोका, इंटेलिजेंस पर उठे सवाल 

किस अवसर पर यह राजनीतिक बदलाव हुआ?

यह बदलाव पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर हुआ।

किन गांवों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा ज्वॉइन की?

घाटकामठा, धौलपुर, बड़कुही, और पिलकापार जैसे आदिवासी गांवों से कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा।

किन नेताओं ने इन कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया?

भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष पं. रमेश दुबे, और प्रियवर सिंह ठाकुर ने शामिल कराया।