Temperature will increase for 2 more days in the state
mp weather update ; भोपाल ;मप्र में कड़ाके की ठंड शुरू हो गयी है और कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किए जा रहे है। फिलहाल प्रदेश के 12 जिलों में रात का तापमान 10℃ से नीचे दर्ज किया गया। तो वही 10 जिलों में पारा 11-12℃ के बीच चल रहा है। मौसम केंद्र के अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट होगी पर फिलहाल न्यूनतम तापमान 8℃ से 10 ℃ के बीच बने रहेंगे।
यह भी पढ़े ;उप्र के बदायूं में चूहे को निर्दयतापूर्वक मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
mp weather update; 2 दिसंबर को एक पश्चिमी विझोभ आ रहा है जिसके बाद उत्तर भारत में बर्फबारी होने के आसार है जिसके बाद ठंडी हवाओं के असर से प्रदेश में भी ठंड बढ़ेगी। वही पिछले 24 घण्टों में जबलपुर और इंदौर सम्भाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किए गए। सबसे कम न्यूनतम तापमान 7℃ नौगांव और रायसेन में दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 12℃ दर्ज किया गया।