Shahdol Crime News: धोखाधड़ी के शातिर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज है मामले

Shahdol Crime News: शहडोल पुलिस ने धोखाधड़ी के मामलों में फरार चल रहे शातिर आरोपी अनुज शुक्ला निवासी भाटिया को गिरफ्तार कर लिया है।

Shahdol Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • धोखाधड़ी के मामलों में फरार चल रहे आरोपी अनुज शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
  • आरोपी पर करोड़ों की ठगी का आरोप है।
  • आरोपी अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, उमरिया और जबलपुर की पुलिस को चकमा दे रहा था।

Shahdol Crime News: शहडोल: शहडोल पुलिस ने धोखाधड़ी के मामलों में फरार चल रहे शातिर आरोपी अनुज शुक्ला निवासी भाटिया को गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर करोड़ों की ठगी का आरोप है, जो लंबे समय से अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, उमरिया और जबलपुर की पुलिस को चकमा दे रहा था।

Shahdol Crime News:  बता दें कि, अनुज शुक्ला के खिलाफ शहडोल के जैतपुर थाना में बीएनएस की धारा 296 एवं 67 आईटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में फरार था और आरोपी अनुज शुक्ला की तलाश की जा रही थी। जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी ने शासकीय अधिकारियों और योजनाओं का नाम लेकर भोली-भाली जनता से 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है। अनुपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना, डिंडोरी जिले के गडासराई थाना, कटनी जिले की थाना कोतवाली, उमरिया जिले की थाना कोतवाली पुलिस और जबलपुर जिले के पाटन थाना में आरोपी के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज है। तीन दिन पहले ही जबलपुर जिले के पाटन थाने में आरोपी के खिलाफ 55 लाख रुपए की ठगी का नया प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपी का अपराध साम्राज्य लगातार कई जिलों तक फैला हुआ है और उसके सारे नेटवर्क की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: IT Return Filing Date Extension: बड़ी राहत.. बढ़ गई आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा.. अब इस तारीख तक कर सकेंगे फ़ाइल

ऐसे गिरफ्तार हुआ आरोपी

Shahdol Crime News: जैतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, आरोपी कटनी से शहडोल की ओर ही आ रहा है और एक विशेष टीम गठित की गई पुलिस ने कटनी से आरोपी का पीछा किया और शहडोल में उसे धर दबोचा। आरोपी ने बचने की कोशिश की लेकिन पुलिस की घेराबंदी के आगे उसके सारे पैंतरे फेल हो गए। जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया पर प्रशासनिक अधिकारियों और राजनीतिक व्यक्तियों के खिलाफ अश्लील टिप्पणी और आपत्तिजनक रील बनाता था। इन हरकतों के चलते कई बार शिकायतें दर्ज हुई है। अनुज शुक्ला की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। कई जिलों की पुलिस को चकमा देने वाला यह शातिर आरोपी आखिरकार जैतपुर पुलिस के शिकंजे में आ गया। वहीं पुलिस का कहना है कि, आरोपी के खिलाफ जैतपुर थाने में शिकायत हुई थी। जाँच में पता चला की आरोपी अनुज शुक्ला के खिलाफ शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, कटनी सहित जबलपुर में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 

अनुज शुक्ला कौन है और किस मामले में गिरफ्तार हुआ है?

अनुज शुक्ला शहडोल का रहने वाला आरोपी है, जिस पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने का आरोप है। वह कई जिलों की पुलिस को लंबे समय से चकमा दे रहा था।

अनुज शुक्ला पर कितनी धोखाधड़ी करने का आरोप है?

आरोपी पर शासकीय योजनाओं और अधिकारियों का नाम लेकर भोली-भाली जनता से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

अनुज शुक्ला के खिलाफ कौन-कौन से जिलों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं?

उसके खिलाफ शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, उमरिया और जबलपुर जिलों में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।

अनुज शुक्ला को पुलिस ने कैसे गिरफ्तार किया?

कटनी से शहडोल आते समय मुखबिर की सूचना पर जैतपुर पुलिस की टीम ने पीछा कर उसे घेराबंदी करके गिरफ्तार किया।

अनुज शुक्ला की गिरफ्तारी क्यों बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है?

क्योंकि वह लंबे समय से फरार था और कई जिलों की पुलिस को चकमा दे चुका था। उसकी गिरफ्तारी से धोखाधड़ी के कई मामलों की जांच में तेजी आएगी।