Publish Date - November 29, 2025 / 06:40 PM IST,
Updated On - November 29, 2025 / 06:41 PM IST
Sidhi Crime News / Image Source : IBC24
HIGHLIGHTS
भुइमाड के तेलियान मोहल्ले में पेड़ से युवक-युवती का शव लटका मिला।
युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था, युवक शादीशुदा था।
युवती रहस्यमयी ढंग से गायब हुई थी, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
Sidhi Crime News सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। भुइमाड के तेलियान मोहल्ले में पेड़ से युवक-युवती का शव लटका मिला। इस पूरी घटना से गांव में हड़कंप मच गया। युवक-युवती का शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
प्रेम प्रसंग में थे युवक युवती
Sidhi Crime News मिली जानकारी के अनुसार, दोनों की पहचान अमरकेश साहू, जो भुइमाड थाना के तेलियान मोहल्ले का निवासी था, और युवती संगीता यादव के रूप में हुई है। युवक की शादी 2023 में हुई थी और वह पहले से शादीशुदा था, लेकिन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी युवती
Sidhi Crime News संगीता शुक्रवार की रात करीब 12 बजे अपने घर से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी और युवक को करीब 3 बजे उसके घर के पास देखा गया था। संगीता की तलाश परिजनों ने रात भर की। शनिवार की सुबह एक ग्रामीण ने दोनों की लाश आम के पेड़ पर देखी। दोनों का शव फंदे में झूल रहा था।इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और अन्य ग्रामीणों को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।