Publish Date - June 9, 2025 / 10:11 PM IST,
Updated On - June 9, 2025 / 10:11 PM IST
Raja Raghuvanshi Murder Case Update | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
हत्या के दिन 2 नए मोबाइल नंबर एक्टिव, सोनम और राज के बीच हुई चैटिंग
मेघालय पुलिस के पास मौजूद टेक्निकल सबूत से मिले चार मुख्य संदिग्ध
तीन आरोपी गिरफ्तार, 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजे गए
इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case Update इंदौर में राजा रघुवंशी की हत्या मामले पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या के दिन दो नए मोबाइल नंबर एक्टिव किए गए थे। सौनम के खिलाफ मेघालय पुलिस को मजबूत टेक्निकल सबूत मिले है।
Raja Raghuvanshi Murder Case Update बताया जा रहा है कि सौनम और राज कुशवाह के बीच यही दो नए नंबरों से चैटिंग होती थी और सौनम शिलॉन्ग से राज को लोकेशन भेजती थी। इन्हीं नंबरों की लोकेशन को ट्रेस करके मेघालय पुलिस ने इंदौरान पुलिस को
मेघालय पुलिस ने इन नंबरों की लोकेशन ट्रेस कर इंदौर के चारों आरोपियों की दी जानकारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मेघालय पुलिस के पास सौनम के खिलाफ मजबूत टेक्निकल सबूत हैं, जिन्हें इंदौर पुलिस के साथ साझा किया गया है। अब इन टेक्निकल डेटा के आधार पर इंदौर के चार संदिग्धों को हत्या का प्राइम सस्पेक्ट माना जा रहा है।
आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को विशेष सुरक्षा इंतज़ामों के बीच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशांक सिंह के सरकारी आवास में पेश किया गया।
सुरक्षा कारणों के चलते आरोपियों को कोर्ट में पेश नहीं किया गया बल्कि उन्हें सीधे न्यायाधीश के रेजिडेंसी क्षेत्र स्थित बंगले पर ले जाया गया। वहां न्यायिक प्रक्रिया पूरी की गई और पुलिस को आरोपियों की 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड भेजा गया।
"राजा रघुवंशी हत्या केस" में नए मोबाइल नंबर का क्या रोल है?
हत्या के दिन दो नए नंबर एक्टिव किए गए थे, जिनसे सोनम और राज कुशवाह के बीच बातचीत और लोकेशन शेयरिंग हुई। इन्हीं नंबरों की मदद से पुलिस को मुख्य सुराग मिले।
"राजा रघुवंशी हत्या केस" में सोनम की भूमिका क्या है?
सोनम पर शक है कि वह शिलॉन्ग से राज को लोकेशन भेज रही थी। मेघालय पुलिस के पास उसके खिलाफ मजबूत टेक्निकल सबूत हैं।
"राजा रघुवंशी हत्या केस" में कितने लोग आरोपी हैं?
अब तक चार लोगों को मुख्य संदिग्ध माना गया है, जिनमें से तीन — राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत — को गिरफ्तार किया जा चुका है।