Congress Observer for Bihar Election । Image Credit: IBC24 File Photo
भोपाल: MP Politics: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक के दौरान मंगलवार को विवाद हो गया। बैठक के दौरान कांग्रेस नेता साजिद अली के समर्थक और विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गई। हालांकि पार्टी के पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
MP Politics: मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के एक निजी रेस्टोरेंट में कांग्रेस संगठन सृजन की बैठक रखी गई थी। इस दौरान दो नेताओं ने समर्थकों में विवाद हो गया। विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों ने साजिद अली के समर्थकों का बैठक में आने पर विरोध किया। साजिद अली और उनके समर्थकों पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया। नेताओं ने कहा कि बैठक में बीजेपी समर्थित नेताओं की कोई जरूरत नहीं है। इसी बात को लेकर जमकर बहस हो गई। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गई।
Read More : CG Naxal News: अपनी हरकतों ने बाज नहीं आ रहे नक्सली, 12 ग्रामीणों को अगवा करने की खबर, मचा हड़कंप
भाजपा नेता आशीष ऊषा अग्रवाल ने इस पूरे मामले का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस की बैठक या कुश्ती प्रतियोगिता? भोपाल में कांग्रेस का संगठन सृजन अब संघर्ष सृजन बन गया है। जिला कांग्रेस की बैठक में आरिफ मसूद और साजिद अली के समर्थकों के बीच बहस नहीं, सीधे मारपीट हुई। आरोप लगा कि साजिद अली ने चुनाव में BJP का समर्थन किया — जवाब मिला, “बैठक में देशभक्तों की जरूरत नहीं।” फिर क्या था — बहस, धक्का-मुक्की और कुर्सियाँ चलने लगीं! अब समझ आया कि कांग्रेस में मन की बात नहीं, मुक्कों की बात होती है। अगली बैठक में डॉक्टर आएंगे या पुलिस? इंतज़ार कीजिए…
कांग्रेस की बैठक या कुश्ती प्रतियोगिता?
भोपाल में कांग्रेस का संगठन सृजन अब संघर्ष सृजन बन गया है।
जिला कांग्रेस की बैठक में आरिफ मसूद और साजिद अली के समर्थकों के बीच बहस नहीं, सीधे मारपीट हुई।
आरोप लगा कि साजिद अली ने चुनाव में BJP का समर्थन किया — जवाब मिला, “बैठक में… pic.twitter.com/YbHFP0pgvo— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) June 17, 2025