सागर: Sagar Crime News जिले से एक बड़ी खबर समाने आ रही है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों के शव कुए में मिली है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतकों में 2 महिला और 2 लड़कियां शामिल है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और 4 शवों को निकालकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
Read More: iPhone 14 Pro Price : सस्ते हुए iPhone 14 सीरीज के सारे मॉडल, नए फोन आने से पहले भारी छूट
Sagar Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना देवरी थाना के कोपरा गांव की है। जहां एक ही परिवार के चार महिलाओं की शव कुएं में मिली है। मृतकों की पहचान भारती लोधी, आरती लोधी, भागवती लोधी और रोमिका लोधी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस सभी शवों को निकालकर पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच कर रही है।
इस घटना के पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है। साथ ही आत्महत्या करने की बात भी कही जा रही है। हालांकि इस घटना को लेकर अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।