ग्वालियरः over fired at the girlfriend प्यार को ना पाने की नाराजगी युवक को इस तरह नागवार गुजरा कि उसने अपनी ही प्रेमिका को मिटाने सोच लिया और उस पर ताबड़तोड़ दो गोलियां चला दी। अब प्रेमिका जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।
Read more : कैब ड्राइवर ने सबाना आजमी की भतीजी के साथ की ऐसी हरकत, आधी रात पैदल पहुंची घर, एक्ट्रेस ने लिया एक्शन
over fired at the girlfriend पूरा मामला ग्वालियर के इंदरगंज थाना इलाके के एक होटल का है। जहां आरोपी प्रेमी ने डबरा की रहने वाली अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए ग्वालियर बुलाया। दोनों एक होटल में जाकर रूके। चूंकि युवती की सगाई हो गई थी, इसलिए युवक नाराज था।
Read more : ये है अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, सीन्स देख छूट जाएगा पसीना
होटल में दोनों के बीच विवाद भी हुआ। बाद में युवक ने अपनी प्रेमिका के सिर पर बंदूक तान दी। पहली गोली मिस हुई। फिर दूसरी गोली प्रेमिका की पेट में लगी। जिससे वह घायल हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, आरोपी और होटल संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Read more : कल से सरकार देगी सस्ता सोना खरीदने का मौका, 5109 रुपए प्रति ग्राम होगी कीमत, जानें इससे सबंधित जानकारियां