मध्यप्रदेश के छतरपुर में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत

मध्यप्रदेश के छतरपुर में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 01:57 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 01:57 PM IST

छतरपुर (मप्र), 15 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के गांव हटवा में सोमवार शाम को हुई।

उपविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) नवीन दुबे ने बताया कि सगे-भाई बहन लक्ष्मी (10), तनु (आठ) और लोकेंद्र (चार) खेलते-खेलते पानी से भरे एक गड्ढे में चले गए और डूब गए।

दुबे ने बताया कि शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी

खारी