नशेड़ी ड्राइवर बना 3 लोगों के लिए यमराज, अनियंत्रित होकर नहर में गिरा ट्रैक्टर

Tractor trolley falls into canal in Madhya Pradesh's Bhind district

  •  
  • Publish Date - April 21, 2022 / 05:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भिंडः मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के नहर में गिरने से दो बच्चों और एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा जिले के नौनेरा गांव के पास बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात को हुआ ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  बेटी के लिए सजा था मंडप, लेकिन बाप ने रचाई शादी, मामला जानकर हर कोई रह गया दंग

मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर शादी समारोह में नागौर जा रहे थे । उन्होंने बताया कि नौनेरा गांव के पास नशे में धुत चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। । उन्होंने बताया कि हादसे में राम सिंह (50), अभिषेक (12) और शिवा (9) की मौत हो गयी, जबकि तीन घायलों को उपचार के लिए गोहद कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Read more : जन्म लेते ही डॉक्टरों ने काटा बच्चे का प्राइवेट पार्ट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान 

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।