Katni Crime News: पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार, बजरंग दल पदाधिकारी को उतारा था मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

Katni Crime News: पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार, बजरंग दल पदाधिकारी को उतारा था मौत के घाट, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

Katni Crime News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बजरंग दल पदाधिकारी की हत्या के 5 आरोपी गिरफ्तार
  • पुलिस मुठभेड़ में अकरम खान और प्रिंस जोसेफ घायल
  • हत्या की जड़ में पुराना विवाद

कटनी: Katni Crime News कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र में बजरंग दल के पदाधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 28 अक्टूबर को खलवारा बाजार निवासी नीलेश उर्फ नीलू रजक की एसीसी गेट के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात से पूरे इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। सघन खोजबीन के बाद पुलिस ने बहोरीबंद के रजवारा जंगल से अकरम खान और प्रिंस जोसेफ को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

Katni Crime News कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को देखते हुए, अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को बहोरीबंद के पास घेरा। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों के पैर में गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजा गया। वही हत्या के बाद आरोपी प्रिंस जोसेफ के पिता ने भी आत्महत्या कर ली थी, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया था। हालात को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि दो माह पहले कैमोर के स्कूल के गेट पर आरोपी अकरम खान और मृतक नीलेश रजक के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद से आरोपी अकरम खान ने नीलेश रजक को रास्ते से हटाने की ठान ली थी और उसने अपने साथी प्रिंस जोसफ के साथ नीलेश रजक की गोली मार हत्या कर दी थी, मुख्य आरोपी अकरम खान की निशानदेही पर हत्या की साजिश में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनमें अकरम खान, प्रिंस जोसेफ, सलीम खान, मोहम्मद जैद अजहरी और हर्ष सिंह शामिल हैं।

जांच में सामने आया कि हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और कारतूस फरार आरोपी लकी अंसारी ने उपलब्ध कराए थे, जिसने यह हथियार हर्ष सिंह से खरीदे थे। फिलहाल तीन आरोपी अमन खान, लकी अंसारी और छोटू सिंह अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

BJP leader Phool Joshi Exposed: पार्टी के विधायकों और नेताओं को लड़कियों की सप्लाई करती है भाजपा नेत्री, चुनाव में जमकर चला खेल, हुआ सनसनीखेज खुलासा

Ganadhipa Sankashti Chaturthi Vrat: कल है गणाधिप संकष्टी व्रत! गणेश जी की कृपा पाने के लिए जानें पूजा विधि, मुहूर्त और महत्वपूर्ण उपाय 

हत्या कब और कहां हुई थी?

यह हत्या 28 अक्टूबर को कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र के एसीसी गेट के पास हुई थी।

हत्या के मुख्य आरोपी कौन हैं?

मुख्य आरोपी अकरम खान और उसका साथी प्रिंस जोसेफ हैं, जिन्होंने नीलू रजक की गोली मारकर हत्या की।

अब तक कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है?

अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं — अकरम खान, प्रिंस जोसेफ, सलीम खान, मोहम्मद जैद अजहरी और हर्ष सिंह।