Reported By: Indresh Suryavanshi
,Ujjain Viral Video/Image Source: IBC24
उज्जैन: Ujjain Viral Video: उज्जैन के पास नागदा में नाबालिग लड़की को परेशान करने वाले आरोपी की महिलाओं ने जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ ने भी आरोपी को पीटा, जिससे वह खून से लथपथ हो गया। घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो महिलाएं अधेड़ उम्र के आरोपी को पीटते हुए दिखाई दे रही हैं।
नागदा थाना अंतर्गत श्रीराम कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बिड़लाग्राम निवासी सुंदरलाल नाम का अधेड़ कई दिनों से परेशान कर रहा था। रविवार रात आरोपी सुंदरलाल शराब के नशे में लड़की के घर के बाहर हंगामा कर रहा था। इस पर पीड़ित लड़की की मां और मौसी ने मिलकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।
Ujjain Viral Video: महिलाओं का आरोप है कि यह व्यक्ति आए दिन मोहल्ले में आकर इस तरह की हरकतें करता है। वायरल वीडियो में दो महिलाएं आरोपी को जमकर पीटती और चप्पल से उसके मुंह पर वार करती नजर आ रही हैं। आरोपी के मुंह और नाक से खून भी बहता दिखाई दे रहा है। इस दौरान आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगता भी नजर आया। घटना के बाद महिलाओं ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले मनचले को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।