Shivraj Cabinet Meeting
भोपाल : Shivraj Cabinet Meeting : सीएम शिवराज सिंह चौहान के चौथे शासन काल की आखिरी कैबिनेट बैठक 30 नवंबर को सुबह 11.15 बजे वल्लभ भवन में बुलाई गई है। इसमें सभी मंत्रियों के साथ सीनियर अधिकारियों को भी बुलाया गया है। कैबिनट बैठक का कोई एजेंडा नहीं है। इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि ये बीजेपी की मतगणना में दबाव डालने की कोशिश है।
भोपाल में कल शिवराज कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया जाएगा। ये मौजूदा सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी। बैठक का कोई एजेंडा नहीं होगा। बैठक में मुख्य सचिव को विदाई दी जा सकती है। इकबाल सिंह बैस का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हो रहा है।
Shivraj Cabinet Meeting : कल होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, बिना एजेंडे की कैबिनेट बैठक एक साजिश है। चुनाव को प्रभावित करने की साजिश। यह बैठक अधिकारियों पर दवाब बनाने के लिए की जा रही है।