Reported By: Pavan Kaurav
,Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
Narsinghpur Crime News: नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मामला आमगांव बड़ा का है, जहाँ शुक्रवार की रात 25 वर्षीय महिला की उसके ही परिचित युवक ने चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला के घर पहुंचकर उससे शादी की बात की, लेकिन महिला के इनकार करने पर उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
Narsinghpur Crime News: मृतिका के भाई को महिला के बच्चों ने बताया कि, जब आरोपी ने चाकू निकाला तो उनकी मां ने कहा- तेरे चाकू से नहीं डरने वाली। इसके बाद आरोपी ने पीठ और गर्दन पर कई बार वार कर दिए। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका का गला रेतते समय मृतका के बच्चे वहीं अपनी मां के पास मौजूद थे डरे सहमे बच्चों ने घटना के बाद मृतक के भाई को इसकी जानकारी दी।
Narsinghpur Crime News: वहीं इस मामले में करेली थाना प्रभारी ने बताया है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है। महिला को शादी का बोलने पर हत्या की गई है। जानकारी के मुताबिक मृतका की पहले से ही भोरझिर गांव में शादी हुई थी, लेकिन वह पति से अलग रह रही थी और आमगांव बड़ा में अपने बच्चों के साथ रहती थी। मृतका के घर के ही पास में बारहा का रहने वाला दिनेश पटेल महिला से लगातार संबंध बनाने की मांग कर रहा था महिला के इंकार करने पर आरोपी ने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया ।