हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज, शहर में लगाया गया कर्फ्यू, त्रिपुरा हिंसा पर महाराष्ट्र में बवाल

हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज, शहर में लगाया गया कर्फ्यू, त्रिपुरा हिंसा पर महाराष्ट्र में बवाल

  •  
  • Publish Date - November 13, 2021 / 06:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

Maharashtra over Tripura violence : अमरावती। त्रिपुरा हिंसा को लेकर अब महाराष्ट्र में बवाल शुरू हो गया है, त्रिपुरा में हुई हिंसा के विरोध में अमरावती में दो दिन से हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शुक्रवार को अमरावती में त्रिपुरा हिंसा के विरोध में कई मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन किया। इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने शनिवार को बंद बुलाया, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पाद मचाया। इसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और अमरावती में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:“सूर्यवंशी” की सफलता का श्रेय सिर्फ मुझे नहीं मिलना चाहिए: रोहित शेट्टी

हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के विरोध में त्रिपुरा में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए थे, आरोप हैं कि इन प्रदर्शनों के दौरान मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया गया, इसके बाद त्रिपुरा में बड़े स्तर पर सांप्रयादिक हिंसा देखने को मिली, महाराष्ट्र के अमरावती समेत तमाम शहरों में भी हिंसा के विरोध में प्रदर्शन हुए।

ये भी पढ़ें:रिलायंस इंडस्ट्रीज ने राइट्स इश्यू के निवेशकों को अंतिम भुगतान के लिए कहा

शुक्रवार को अमरावती में त्रिपुरा मामले को लेकर कई मुस्लिम संगठनों ने जमकर उत्पाद मचाया, इसके खिलाफ भाजपा और हिंदू संगठनों ने अमरावती बंद की अपील की, सभी हिंदू संगठन और भाजपा के कार्यकर्ता राजकमल चौक पर एकजुट हुए, इसके बाद बेकाबू हुए मॉब ने तोड़फोड़ शुरू कर दी, भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज की और धारा 144 लगा दी। त्रिपुरा हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र के नांदेड़, अमरावती और मालेगांव में जमकर उत्पाद हुआ।

ट्यूनीशिया में हिंसक प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को किया बर्खास्त, देश में सियासी बवाल