Ajit Pawar will become CM only in his dreams
Ajit Pawar will become CM only in his dreams: अकोला (महाराष्ट्र), 12 अक्टूबर । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके भतीजे और बागी रांकापा गुट के नेता अजित पवार कभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नहीं बन सकेंगे।
यहां संवाददाताओं से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का देश के 70 प्रतिशत राज्यों में शासन नहीं है और वह महाराष्ट्र की सत्ता भी गंवा देगी।
इस साल जुलाई में राकांपा को तोड़कर और शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल होने वाले एवं राज्य के मौजूदा उप मुख्यमंत्री अजित पवार के जल्द ही मुख्यमंत्री बनने के कयासों के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, ‘‘ अजित पवार केवल सपने में ही मुख्यमंत्री बनेंगे।’’
उन्होंने विश्वास जताया कि महा विकास आघाडी (एमवीए) 2024 के चुनाव के बाद महाराष्ट्र की सत्ता में आएगा। एमवीए में राकांपा के अलावा शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस दो अन्य घटक हैं।
शरद पवार ने कहा कि भाजपा कुछ राज्यों में अन्य दलों को तोड़कर सत्ता में आई, लेकिन उसका 70 प्रतिशत राज्यों में शासन नहीं है।
read more: रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 83.24 प्रति डॉलर पर
वंचित बहुजन आघाडी नेता प्रकाश आंबेडकर के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल होने पर शरद पवार ने कहा कि वह इसको लेकर सकारात्मक हैं। उन्होंने रेखांकित किया कि उनके पूर्व सहयोगी छगन भुजबल ने एक बार सुप्रिया सुले को राकांपा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया था लेकिन भुजबल ने अब खुद पाला बदल लिया है।
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नेता पंकजा मुंडे अपना दल बनाती हैं तो उनके इस कदम को समर्थन मिलेगा। मुंडे पूर्व में कह चुकी हैं कि भाजपा ने उन्हें किनारे कर दिया है।