आंध्र प्रदेश: पुलिवेंदुला जेडपीटीसी उपचुनाव में तेदेपा की जीत

आंध्र प्रदेश: पुलिवेंदुला जेडपीटीसी उपचुनाव में तेदेपा की जीत

  •  
  • Publish Date - August 14, 2025 / 02:23 PM IST,
    Updated On - August 14, 2025 / 02:23 PM IST

अमरावती, 14 अगस्त (भाषा) तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने कडप्पा जिले में पुलिवेंदुला जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र (जेडपीटीसी) उपचुनाव में जीत हासिल की, जिसमें उसने विपक्षी युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) को हरा दिया। इस चुनाव में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें भी देखी गईं।

यहां बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘पुलिवेंदुला जेडपीटीसी उपचुनाव तेदेपा उम्मीदवार एम. लता रेड्डी ने 6,716 मतों से जीत लिया, जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी वाईएसआरसीपी उम्मीदवार हेमंत रेड्डी को हराया।’’

पुलिवेंदुला और वोंटीमिट्टा जेडपीटीसी के लिए उपचुनाव 12 अगस्त को हुए थे।

पुलिवेंदुला में स्थानीय विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी करते हैं, इसलिए यहां जेडपीटीसी उपचुनाव महत्वपूर्ण है।

भाषा

यासिर वैभव

वैभव