कल्याण में नगर निकाय ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया

कल्याण में नगर निकाय ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 08:53 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 08:53 PM IST

मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नगर निकाय ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मांस की दुकानों को बंद रखने का निर्देश देते हुए एक नोटिस जारी किया है।

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने इस फैसले की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वह उस दिन मटन पार्टी का आयोजन करेंगे।

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि सभी बूचड़खाने और बकरियां, भेड़, मुर्गे तथा बड़े जानवर काटने वाले लाइसेंस प्राप्त कसाई 14 अगस्त की आधी रात से 15 अगस्त की आधी रात तक 24 घंटे के लिए अपना काम बंद रखेंगे।

महानगरपालिका ने चेतावनी दी कि यदि निर्दिष्ट अवधि के दौरान किसी भी पशु का वध किया गया या उसका मांस बेचा गया तो महाराष्ट्र नगर निगम अधिनियम, 1949 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

राकांपा (एसपी) के विधायक आव्हाड ने इस तरह के प्रतिबंध पर सवाल उठाया।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं उस दिन मटन पार्टी रखने की योजना बना रहा हूं। जिस दिन हमें आजादी मिली थी, उसी दिन तुम हमसे अपनी मर्जी से खाने की आज़ादी छीन रहे हो।’’

इससे पहले, मुंब्रा-कलवा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह बहुत ज्यादा है। आप कौन होते हैं यह तय करने वाले कि लोग क्या और कब खाएंगे?’’

उक्त आदेश पर हस्ताक्षर करने वाली उपायुक्त (लाइसेंसिंग) कंचन गायकवाड़ ने कहा कि यह कदम सार्वजनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय अवसरों का पालन करने के लिए लंबे समय से चले आ रहे प्रशासनिक संकल्पों के अनुरूप है।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन