मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) मुंबई के वकोला इलाके में दोपहिया वाहन चलाते समय किसी ने एक युवक को छड़ी से मारा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
युवक के परिवार के सदस्यों का आरोप है कि ‘नाकाबंदी’ के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा उसके सिर पर डंडा मारने से वह घायल हो गया था।
पुलिस के मुताबिक यह घटना 29 सितंबर को तड़के हुई, जब ईद-ए-मिलाद का उत्सव चल रहा था और पीड़ित इमरान शेख इस अवसर पर अपने दोस्त के साथ शहर में दरगाह पर जा रहा था।
इमरान शेख के दोस्त एजाज खान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पीड़ित के सिर पर प्रहार कर उसे घायल करने का मामला दर्ज किया।
शिकायत के अनुसार इमरान शेख मोटरसाइकिल चला रहा था जबकि एजाज पीछे बैठा हुआ था। वे माहिम दरगाह से ओशिवारा जा रहे थे। लेकिन, जब वे वकोला में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कई दोपहिया वाहन चालक यू-टर्न ले रहे थे और दूसरों को आगे न बढ़ने की चेतावनी दे रहे थे क्योंकि आगे एक ‘नाकाबंदी’ (पुलिस चेक-पोस्ट) थी।
जैसे ही इमरान और उसका दोस्त भी पीछे मुड़ने लगे, सादे कपड़ों में आये दो लोगों ने उन पर बेंत से हमला कर दिया। उनमें से एक डंडा उनकी मोटरसाइकिल पर लगा जबकि दूसरे से इमरान के सिर पर चोट लग गई।
इसके बाद, वे वहां से भागने लगे, लेकिन इमरान को बेचैनी महसूस हुई और वहीं उल्टी भी हुई।
इमरान के दोस्त ने उसे प्राथमिक उपचार किया और उसे अपने घर पर ले गया। वहां से, इमरान को कुर्ला में भाभा अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद उसे केईएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां सीटी स्कैन किया गया और पता चला कि इमरान की खोपड़ी में ‘फ्रैक्चर’ हुआ है।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की धारा 326 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से गंभीर चोट पहुंचाना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत