ठाणे, 26 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच सोमवार को एक आवासीय परिसर की सुरक्षा दीवार बगल के घर की दीवार पर गिर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि वर्तक नगर इलाके में हुई इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि सुरक्षा दीवार सुबह करीब 7.15 बजे बगल के घर की दीवार पर गिर गई।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मियों ने मलबा हटा दिया है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप