नागपुर, 12 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में शुक्रवार को एक फ्लाईओवर पर एक स्कूल वैन और बस की टक्कर में वैन के चालक और नौवीं कक्षा के एक विद्यार्थी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य विद्यार्थी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे मनकापुर फ्लाईओवर पर हुई जब स्कूल वैन गलत लेन में चली गई और दूसरे स्कूल की खाली बस से टकरा गई।
उन्होंने कहा, ‘‘वैन चालक ऋतिक कनौजिया (24) की इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीजीएमसी) में इलाज के दौरान मौत हो गई। भगवानदास पुरोहित विद्या मंदिर (कोराडी रोड शाखा) में कक्षा नौवीं की विद्यार्थी सान्वी खोबरागड़े की आज शाम मैक्स अस्पताल में मौत हो गई।’’
उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण वैन क्षतिग्रस्त हो गई और कई विद्यार्थी अंदर फंस गए। राहगीरों ने बच्चों को बचाया और उन्हें पास के अस्पतालों में पहुंचाया।
मकनपुर पुलिस ने कहा कि चिकित्सकों ने तीन अन्य घायल विद्यार्थियों की हालत स्थिर बताई है। बस का चालक और परिचालक सुरक्षित हैं।
अधिकारी ने कहा कि मनकापुर पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।
भाषा संतोष नरेश
नरेश