नागपुर, 14 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबंधित महिला संगठन राष्ट्र सेविका समिति ने एक प्रस्ताव पारित कर 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
एक बयान के अनुसार रविवार को समाप्त हुई समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यों एवं प्रतिनिधियों की अर्धवार्षिक बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया।
यहां डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में तीन दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से कुल 400 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बयान के अनुसार समिति ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है और कहा है कि आपातकाल का काला अध्याय भविष्य में नहीं दोहराया जाना चाहिए।
समिति के अन्य प्रस्तावों में एक प्रस्ताव ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ पर है।
भाषा
राजकुमार वैभव
वैभव