रातोंरात लखपति बने रिक्शा चालक ने किया ऐसा काम, लोग जमकर कर रहे तारीफ, पुलिस ने किया सम्मानित |

रातोंरात लखपति बने रिक्शा चालक ने किया ऐसा काम, लोग जमकर कर रहे तारीफ, पुलिस ने किया सम्मानित

एक रिक्शा चालक लखपति बनने के बाद कुछ ऐसा काम किया जिसकी आज लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं..

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : March 6, 2022/10:49 pm IST

नागपुर (महाराष्ट्र)।  बहुत से लोग रातोंरात अमीर बनने का सपना देखते हैं। मगर ये सपना हर कोई पूरा नहीं कर पाता। फिर भी कुछ लोग किस्मत के धनी होते हैं, जो वाकई में रातोंरात लखपति बन जाते हैं। ऐसे ही कुछ हुआ है नागपुर में। जहां एक रिक्शा चालक लखपति बनने के बाद कुछ ऐसा काम किया जिसकी आज लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

दरअसल रिक्शा चालक ने ईमानदारी पेश करते हुए लाखों रुपए का बैग लौटाया है।  वहीं नागपुर पुलिस ने एक रिक्शा चालक और एक दिव्यांग यात्री को वाहन में मिले 1.50 लाख रुपये नकदी से भरा बैग लौटाने पर उन्हें सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:  कल से 25 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र, किसानों और महंगाई के मुद्दे पर हंगामे के आसार

एक अधिकारी ने बताया कि रिक्शा चालक सुशील पुंडलिक लहुतारे (50) और यात्री दिनेश आनंद थावरे (45) ने शनिवार को महबूब हसन नामक एक व्यक्ति द्वारा वाहन में छोड़ा गया बैग लौटा दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘थावरे रिक्शा में सवार हुए और लहुतारे को बैग के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें:  शादी करने के लिए तैयार है एक्ट्रेस निया शर्मा, बस लड़के के पास होनी चाहिए क्वालिटी

दोनों पचपौली थाने आए और वहां बैग जमा कर दिया। हम बैग के अंदर मिले कुछ दस्तावेजों की मदद से इसे हसन को वापस करने में कामयाब रहे।’’ उन्होंने कहा कि दोनों को डीसीपी गजानन राजमाने ने सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:  नहीं बचेगी सरकारी भवनों के निर्माण के लिए जमीन, अगर नहीं रोका गया भू माफियाओं का अतिक्रमण