इस क्लास तक के छात्रों को नहीं मिलेगा होमवर्क! स्कूल शिक्षा मंत्री बोले- न पड़े बच्चों पर बोझ

Students of this class will not get homework! School Education Minister said - Do not burden the children

  •  
  • Publish Date - September 17, 2022 / 03:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

school homework issue:

school homework issue: मुंबई।महाराष्ट्र के शिक्षा  मंत्री दीपक केसरकर ने छोटे-छोटे बच्चों को होम वर्क से राहत दिलाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा है कि वे स्कूल संगठनों, अभिवावकों और अन्य जानकर लोगों से बात-चीत करेंगे।

महाराष्ट्र के स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर दीपक केसरकर ने 17 सितंबर को छोटे-छोटे बच्चों के होम वर्क को लेकर बड़ी बात कहीं हैं। इस बात से ऐसा लग रहा हैं कि पहली से चौथी क्लास के बच्चों को होम वर्क से राहत मिल सकती हैं। दीपक केसरकर राज्य से होम वर्क दिए जाने का सिस्टम ही ख़त्म कर देना चाहते हैं।

छोटे बच्चों पर न हो होम वर्क का बोझ

राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री का कहना हैं कि अगर सरकार के स्तर पर अगले साल शुरू होने वाले आगामी शिक्षा सत्र से ही पहली से चौथी क्लास के बच्चों को होम वर्क दिया जाना बंद कर दिया जायेगा तो, छोटे बच्चों पर होम वर्क का बोझ नहीं होगा और उनको खेलने का पर्याप्त टाइम मिलेगा जिससे उनके अंदर की कलात्मकता भी बढ़ेगी। इस विषय पर राज्य मंत्री ने कहा कि वह शिक्षा विशेषज्ञों से बातचीत करने के बाद ही फैसला करेंगे। अगर सरकार के इस फैसले को मंजूरी मिली तो, यह अगले साल से ही लागू कर दिया जायेगा।

read more:-43 साल की उम्र में 53 शादी करने के बाद भी शख्स को नहीं मिला सुकून, जानिए क्या चाहता है अपनी पत्नियों से

परामर्श के बाद होगा फैसला

बता दें कि इस बड़े से फैसले के नतीजे तक पहुंचने से पहले शिक्षा मंत्री पहले शिक्षक संगठनों, स्कूल संचालकों आदि से बात-चीत भी करेंगे। उसके बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। उनका कहना हैं कि बच्चे के अंदर कलात्मकता भी बढे। ऐसा न हो कि यह शिक्षक के लिए जिम्मेदारी से बचने का तरीका बने। शिक्षक विद्यार्थियों को इस तरह से पढ़ाएं कि बच्चों को कम समय में आसानी से समझ में आ जाए, ताकि उन्हें होम वर्क की जरूरत ही न पड़े।

read more:-प्रदेश के इन संभागों में बरसेंगे बादल, गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने का अनुमान, अलर्ट जारी