Pathan broke Brahmastra's old records in terms of advance booking
ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कथित रूप से एक दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोगों के एक समूह ने रविवार शाम को शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ का प्रदर्शन कर रहे एक सिनेमा हॉल के डिस्प्ले बोर्ड को तोड़ दिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के भायंदर की है। उनके मुताबिक, खान और फिल्म के खिलाफ भीड़ द्वारा नारेबाज़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बाबत नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।