ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, फुटबॉल खिलाड़ी ओवेन ने युवा भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, फुटबॉल खिलाड़ी ओवेन ने युवा भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 10:49 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 10:49 PM IST

(फोटो के साथ)

मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर और दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी माइकल ओवेन ने बुधवार को मुंबई के कूपरेज फुटबॉल मैदान का दौरा किया और ‘प्रीमियर लीग कम्युनिटी शोकेस’ कार्यक्रम के दौरान युवा भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों और कुछ प्रशिक्षकों से बातचीत की।

जुलाई, 2024 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए स्टार्मर ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ऑक्सफोर्ड फाउंडेशन के युवा खिलाड़ियों से भी मुलाकात की।

‘प्रीमियर लीग कम्युनिटी शोकेस’ कार्यक्रम, सामुदायिक प्रशिक्षक विकास कार्यक्रम पर केंद्रित है।

इंग्लैंड के पूर्व पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी ओवेन ने मीडिया से कहा, ‘‘इतने सारे बच्चों को देखना बहुत अच्छा लगा। वे बहुत उत्साही थे और उनके प्रशिक्षक भी। प्रीमियर लीग दुनियाभर में बहुत काम करती है।’’

पूर्व स्ट्राइकर ओवेन (45) ने कहा कि प्रशिक्षक के लिए प्रशिक्षण शुरू करने से पहले पर्याप्त प्रशिक्षण प्राप्त करना ‘‘अत्यंत महत्वपूर्ण’’ है।

इंग्लैंड टीम के अलावा यूरोप के कुछ सबसे बड़े क्लबों के लिए खेलने वाले ओवेन ने कहा, ‘‘यह बिल्कुल महत्वपूर्ण है। यदि आप किसी भी पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी से पूछेंगे, तो वे सभी यही कहेंगे कि कोचिंग ने ही उन्हें खेल सीखने, शुरुआती वर्षों में और बाद में भी फुटबॉल के बारे में जानने में मदद की है।’’

ओवेन ने उम्मीद जताई कि प्रीमियर लीग ट्रॉफी के साथ स्टार्मर का यहां आना भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित लीग में खेलने के लिए प्रेरित करेगा।

ओवेन ने भारत और इंग्लैंड के बीच दीर्घकालिक खेल संबंधों की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे नजरिए से, हमारे बीच खेल भावना का एक लंबा इतिहास रहा है, चाहे वह क्रिकेट हो या कोई अन्य खेल। इसलिए इनमें से कुछ आयोजनों का जश्न मनाने के लिए यहां आना और खासकर आज छोटे बच्चों को मस्ती करते देखना बहुत अच्छा लग रहा है।’’

भाषा

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत