अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस लिल में बतौर प्रतिभागी की थी, इसके अलावा अवनीत डांस के सुपरस्टार में भी नजर आयीं थी अवनीत ने अपना एक्टिंग का डेब्यू टीवी शो मेरी मां से किया था, इस शो में उन्होंने झिलमिल की भूमिका निभाई थी।
Avneet Kaur: टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर अपने सिजलिंग लुक्स से फैंस को अपना दीवाना बनाने में लगी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट एनिमल प्रिंट जंपसूट आउटफिट में बेहद ही क्लासी फोटोज शेयर की हैं।
अपने बालों को बांधने के साथ ही डार्क रेड कलर की लिप्सटिक इन तस्वीरों को ओर भी ज्यादा अट्रेक्टीव बनाया है। इन फोटोज में एक्ट्रेस अवनीत कौर अलग-अलग पोज देते हुए सिजलिंग अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं।
324714030_1336508817184011_2370769875495575427_n
अपने आउटलुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस अवनीत कौर ने ब्लैक कलर का जैकेट कैरी किया है। एक्ट्रेस अवनीत कौर अपनी इन तस्वीरों में डीप नेक क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं।
Fans injured after seeing curvy figure of Avneet Kaur in cheetah print dress