November Horoscope 2023: नवंबर माह में जानिए किसका चमकेगा भाग्य, किसे रहना होगा सावधान, यहां पढ़े अपना मासिक राशिफल…

Luck of these zodiac signs will shine of November शुक्र गोचर करेंगे फिर शनि चाल परिवर्तन करते हुए कुंभ राशि में मार्गी होंगे।

  •  
  • Publish Date - October 31, 2023 / 03:08 PM IST,
    Updated On - October 31, 2023 / 03:10 PM IST

Luck of these zodiac signs will shine of November

Luck of these zodiac signs will shine of November: नवंबर के महीना की शुरुआत राहु केतु गोचर के साथ हो रही है। साथ ही महीना शुरु होते ही शुक्र गोचर करेंगे फिर शनि चाल परिवर्तन करते हुए कुंभ राशि में मार्गी होंगे। नवंबर में बुध, सूर्य और मंगल भी गोचर करने जा रहे है। ऐसे में टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि नवंबर का महीना वृषभ, मिथुन, सिंह, तुला और वृश्चिक राशि के लोगों के लिए उत्तम सुखदायक रहने वाला है। साथ ही इन राशि के जातकों को धन लाभ मिलने के साथ साथ इनके अंदर भरपूर आत्मविश्वास देखने को मिलेगा।

Read more: Tara Sutaria hot photos: एक्ट्रेस ने डीप नेक अनारकली सूट में ढाया कहर, देखें एलिगेंट लुक 

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवंबर माह में शनि कुंभ राशि में रहते हुए मार्गी होंगे। इसके अलावा शुक्र, बुध और सूर्य की स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा। नवंबर माह में ग्रहों के राशि परिवर्तन और योग से सभी राशियों के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह का प्रभाव देखने को मिलेगा। आइए जानते है सभी 12 राशि वालों के लिए नवंबर का महीना कैसा रहेगा।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है। माह की शुरुआत में कामकाज की अधिकता के कारण अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान घर-परिवार की तमाम जरूरतों और सुख-सुविधा के सामान आदि के क्रय करने के लिए आपको जेब से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को माह की शुरुआत में अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस दौरान आपके मन में रोजी-रोजगार के बदलाव की बात आ सकती है। हालांकि ऐसा कदम उठाने से पहले आपको खूब सोच-विचार और अपने शुभचिंतकों की सलाह लेनी चाहिए।

वृषभ राशि

वृष राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना कभी खुशी कभी गम लिए रहने वाला है। महीने की शुरुआत आपको दूसरों की आलोचना करने और खुद में अभिमान आने से बचाना होगा अन्यथा आपके वर्षों से बने-बनाए संबंध में दरार आ सकती है या फिर अूट सकते हैं। इस दौरान कार्यक्षेत्र में अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है, जिसे पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय और ऊर्जा खर्च करनी पड़ेगी। रोजी-रोजगार की अत्यधिक व्यस्तता के चलते आपकी निजी लाइफ प्रभावित हो सकती है।

मिथुन राशि

रिश्ते-नाते की दृष्टि से नवंबर महीने के मध्य का समय थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान घर-परिवार के किसी सदस्य के साथ खटपट हो सकती है तो वहीं घर के किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता का विषय बनेगी। व्यवसाय की दृष्टि से नवंबर महीने की शुरुआत में भले ही बहुत अच्छी न रहे और इस दौरान बहुत प्रयास करने के बाद भी आपको कम लाभ की प्राप्ति हो लेकिन माह के मध्य में आप पाएंगे कि आपका कारोबार पटरी पर आता हुआ दिख रहा है। जबकि माह के उत्तरार्ध तक आप मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे।

कर्क राशि

माह के दूसरे सप्ताह में आप पर कामकाज का थोड़ा दबाव बढ़ सकता है, जिसके चलते कारण आप आपकी निजी लाइफ थोड़ी प्रभावित हो सकती है। इस दौरान आपको अनिद्रा या शारीरिक थकान की शिकायत बनी रह सकती है। यह समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। उन्हें बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए कंंपटीटर्स के साथ कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस दौरान धन की आवक कम और खर्च की अधिकता बनी रहेगी।

सिंह राशि

प्रेम-संबध की दृष्टि से नवंबर महीने की शुरुआत थोड़ी प्रतिकूल रहेगी। इस दौरान आपकी लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. लव पार्टनर के संबंध को पटरी पर लाने में आपका व्यवहार और किसी महिला मित्र की राय काफी मददगार साबित होगी। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय जीवनसाथी के लिए जरूर निकालें।

Read more: ‘एप्पल ने 150 देशों में एडवाइजरी जारी की’ एप्पल जासूसी के आरोप पर अश्विनी वैष्णव का बड़ा हमला 

कन्या राशि

Luck of these zodiac signs will shine of November: नौकरी में प्रमोशन या मनचाहे तबादले की कामना पूरी हो सकती है। बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति होगी। घर-परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। व्यवसाय में अपेक्षा से अधिक लाभ होगा। कारोबार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे। माह के मध्य में सत्ता-सरकार से संबंधित अटके काम पूरे होंगे। राजनीति से जुड़े लोगों की लोगों के बीच विश्वसनीयता और लोकप्रियता बढ़ेगी। कला, लेखन कार्य और पत्रकारिता से जुड़े लोंगों विशेष लाभ होगा। उनकी आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी।

तुला राशि

माह के उत्तरार्ध में करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं अत्यंत ही शुभ और लाभदायक साबित होंगी। आपका समाज में, इष्ट-मित्रों आदि के बीच यश बढ़ेगा। किसी धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता का अवसर प्राप्त होगा। कार्य विशेष में उपलब्धि के लिए आपको सम्मानित भी किया जा सकता है। प्रेम संबध की दृष्टि से नवंबर का महीना सामान्य रहने वाले हैं। आपकी लव लाइफ सामान्य तरीके से चलती रहेगी और आप आपका लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

वृश्चिक राशि

माह की शुरुआत में ही आपकी परिजनों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। इस दौरान पैतृक संपत्ति के विवाद गहरा सकते हैं, जिसे लेकर स्वजनों के साथ दूरियां बढ़ सकती हैं। माता-पिता से अपेक्षित सहयोग और समर्थन न मिल पाने के कारण आपका मन थोड़ा दुखी रहेगा। लव लाइफ में किसी तीसरे व्यक्ति की दखलंदाजी के कारण दिक्कतें आ सकती हैं। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है।

धनु राशि

माह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होने पर आप राहत महसूस करेंगे। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह महीना अनकूल रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। गृहस्थ जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। सेहत को लेकर धनु राशि को नवंबर के महीने में थोड़ा सचेत रहना होगा, अन्यथा आप मौसमी बीमारी अथवा पेट संबंधी पीड़ा के चलते परेशान रह सकते हैं।

मकर राशि

राजनीति से जुड़े लोगों को विशेष पद की प्राप्ति या सम्मान मिल सकता है। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के बीच आपका प्रभाव बढ़ेगा। यदि आप किसी कंपटीशन या परीक्षा में बैठने जा रहे हैं तो उसमें आपको अप्रत्याशित रूप से सफलता की प्राप्ति होगी। करियर-कारोबार के साथ धन संग्रह के लिए भी यह समय बेहद शुभ रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे। संचित धन में बढ़ोत्तरी होगी। माह के उत्तरार्ध में संतान से जुड़ी किसी बड़ी चिंता सताएगी। इस दौरान आपको अपनी तथा माता की सेहत को लेकर भी थोड़ा सावधान रहना होगा।

Read more: Husband Wife Divorce: ‘पत्नी सेक्स करने नहीं देती है मुझे तलाक चाहिए’ पति की याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनाया शानदार फैसला

कुंभ राशि

Luck of these zodiac signs will shine of November: सरकारी योजना में अटका पैसा किसी व्यक्ति विशेष की मदद से निकल आएगा। इस दौरान आप व्यावसायिक रूप से काफी मजबूत स्थिति में रहेंगे। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। इस दौरान आप जिस भी काम में हाथ लगाएंगे आपको उसमें ही लाभ होता नजर आएगा। हालांकि जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए तथा बड़ी डील करते समय अपने शुभचिंतकों की राय भी जरूर लेनी चाहिए। माह के उत्तरार्ध में आप अपने में कार्यों के अच्छे नतीजे पाने के बारे में ज्यादा सोचेंगे।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के नवंबर महीने का पूर्वाध मुश्किलों से भरा हुआ तो वहीं उत्तरार्ध तमाम तरह की परेशानियों से उबारने वाला साबित होगा। माह की शुरुआत में मीन राशि के जातकों को बेवजह की चिंताएं घेरे रहेंगी। इस दौरान आपको घर और बाहर दोनों जगह स्वजनों का सहयोग नहीं मिल पाएगा तो वहीं आपके विरोधी आपको हानि पहुंचाने और आपको आपके लक्ष्य से भटकाने की की कोशिश करेंगे। इस दौरान आपको लोगों की बातों पर रिएक्ट करने की बजाय बहुत कूल रहने की जरूरत रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp