these three zodiac signs will earn money and become rich on Today
18 May Horoscope : राशिफल। मिथुन और वृश्चिक राशि के जातकों को व्यापार, नौकरी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। वहीं अन्य राशि के जातकों के लिए आज के दिन की स्थिति मध्यम रहेगी। मीन, वृषभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि आप अपने राशिफल के अनुसार जरूर उपाए करें। इसके अलावा राशिफल के अनुसार मंत्र का जाप करने से सभी तरह के समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए देखते हैं आज क्या कहते हैं आपके सितारें….>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
लगातार कार्य की अधिकता रहेगी…
खर्च में वृद्धि होगी…
घरेलू सामग्री की मरम्मत से भी लगातार तंग रहेंगे
उपाय करें तो लाभ होगा-
– ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
– सूक्ष्म जीवों को आहार दें..
वाहन इत्यादि से चोट लग सकता है…
पारिवारिक जीवन अव्यवस्थित रहेगा…
शांति के लिए –
-ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
-सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा…
व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा…
सूर्यजन्य दोषों को दूर करने के लिए –
– काले तिल का दान करें….
– शनि के मंत्रों का जाप करें….
व्यापार की स्थिति संतोषजनक रहेगी….
संतान की ओर से अनुकूल परिणाम आएंगे….
आय से अधिक व्यय नहीं करें…..
चंद्रमा से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए –
– श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…
– मीठा बच्चों के बीच बांटे…
छोटी यात्रा संभव..
स्वास्थ्यजन्य कष्ट हो सकता है….
उपाय करने चाहिए –
– मंदिर में लड्डू़ का भोग लगायें….
– बडो से आर्षीवाद लेकर निकलें….
18 May Horoscope : गुस्सा, आवेश पर काबू रखें…
नए अनुबंध नहीं करें….
आर्थिक वृद्धि के प्रयास निष्फल होंगे….
उपाय आजमायें-
– ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
– पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….
परिवार में सुख-शांति रहेगी…
रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है…
अतः शुक्र कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –
– ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
– चावल, दूध, दही का दान करें…
सामाजिक मामलों में आपकी आलोचना हो सकती है…
अनावश्यक वाद-विवाद को टालें…
संतान की चिंता रहेगी…
शांति के लिए शनि के निम्न उपाय करें –
– भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें….
– सात्विक आहार लेवें…
व्यापार, नौकरी में स्थिति मध्यम रहेगी…
कामकाज में सुधार करना होगा…
क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें…
निवृत्ति के लिए –
– ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें
– दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें..
अचानक आने वाली काम में बाधाओं से मन परेशान रहेगा..
आर्थिक तंगी का सामना करना पड सकता है….
उपाय आजमायें –
– चावल तथा चीनी का दान करें…
– मंगल के मंत्रों का जाप करें…
18 May Horoscope : मान-प्रतिष्ठा और सुख-साधनों में वृद्धि होगी…
रचनात्मक कार्यों का लाभ प्राप्त होगा…
शुक्र के जनित तनाव से निवारण के लिए –
– हरी मूंग का दान करें…
– गायत्री मंत्र का जाप करें…
जीवनसाथी से सहयोग और समर्थन मिलेगा…
व्यवसाय में उन्नति होगी…
शुभ संदेश प्राप्त होगा….
मंगल की शांति के लिए –
– ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें….
– लाल वस्तुओं का दान करें….
Read More: दर्दनाक: शादी पर गिफ्ट पैक में दे गया बम, खोलते ही हुआ धमाका, दूल्हे समेत एक गंभीर