#SarkarOnIBC24: Giriraj Singh का बयान.. धर्मांतरण पर रण, ईसाई’गढ़’ पर सियासी पारा हाई

Giriraj Singh Statement On Conversion: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ को ईसाईगढ़ बनाने का आरोप लगाया है।

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 12:01 AM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 12:01 AM IST

Giriraj Singh Statement On Conversion / Image Credit: IBC24

रायपुर: Giriraj Singh Statement On Conversion: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले धर्मांतरण का मुद्दा फिर गरमा गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ को ईसाईगढ़ बनाने का आरोप लगाया है। गिरिराज सिंह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इसी दौरान उनके इस बयान ने छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई कर दिया।

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ था कि उससे पहले ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के एक बयान ने धर्मांतरण के मुद्दे को फिर हवा दे दी। गिरिराज सिंह कट्टर हिदुत्व की विचारधारा के लिए जाने जाते हैं और बिना लाग लपेट के अपनी बात रखते हैं। गिरिराज ने आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और कांग्रेस पर करारा हमला बोला।

यह भी पढ़ें: CG Ki Baat: निकाय चुनाव फिक्स..किस ओर पॉलिटिक्स? क्या जिसकी राज्य में सरकार..शहरों में कब्जे का बेहतर मौका भी उसी क पास ? 

Giriraj Singh Statement On Conversion गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को धर्मांतरण का दोषी ठहराया तो कांग्रेस भला कैसे शांत बैठती। कांग्रेस ने गिरिराज के बयान को चुनाव से जोड़ते हुए पलटवार किया।

धर्मांतरण पर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ी है, लेकिन क्या वाकई कांग्रेस के काल में मिशनरी को पांव पसारने का मौका मिला और छत्तीसगढ़ ईसाईगढ़ बनने की ओर बढ़ रहा है। दूसरी ओर बीजेपी सरकार ने धर्मांतरण रोकने के लिए अब तक क्या-क्या किया। इन मुद्दों पर क्या कभी सार्थक बहस होगी या धर्मांतरण केवल सियासी लाभ लेने का मुद्दा बन रहेगा ये बड़ा सवाल है।