Publish Date - February 19, 2025 / 01:17 PM IST,
Updated On - February 19, 2025 / 01:19 PM IST
Smart Pension Plan LIC| Photo Credit: IBC24 File Image
HIGHLIGHTS
LIC ने एकल प्रीमियम वाली ‘स्मार्ट’ पेंशन योजना शुरू की।
योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु एन्युटी के प्रकार के आधार पर 65 से 100 वर्ष के बीच हो सकती है।
इस योजना को खरीदने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Smart Pension Plan LIC: सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मंगलवार को एकल प्रीमियम वाली ‘स्मार्ट’ पेंशन योजना शुरू की। यह योजना एक व्यक्ति के साथ ही संयुक्त रूप से पेंशन के लिए कई तरह के विकल्प उपलब्ध कराती है। वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू और एलआईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती ने इस योजना को पेश किया। इस मौके पर वित्त मंत्रालय और एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
LIC ने एक बयान में कहा कि, पॉलिसी की शर्तों के अनुसार आंशिक या पूर्ण निकासी के लिए कई नकदी विकल्प उपलब्ध हैं। पेंशन योजना के तहत न्यूनतम खरीद मूल्य एक लाख रुपये है। इस योजना में न्यूनतम निवेश 1,00,000 रुपये रखा गया है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इस प्लान के तहत भुगतान का विकल्प वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक रूप में दिया गया है। इसके अतिरिक्त, इसमें आंशिक या पूर्ण निकासी के लिए नकदी विकल्प भी उपलब्ध है।
इस योजना में सिंगल प्रीमियम भुगतान का विकल्प मिलता है। साथ ही, राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के ग्राहकों को तुरंत एन्युटी लेने का विकल्प भी दिया गया है। भुगतान के तरीकों के आधार पर न्यूनतम एन्युटी इस प्रकार होगी:
प्रति माह: ₹1,000
प्रति तिमाही: ₹3,000
प्रति छमाही: ₹6,000
प्रति वर्ष: ₹12,000
आयु सीमा
इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु एन्युटी के प्रकार के आधार पर 65 से 100 वर्ष के बीच हो सकती है।
‘स्मार्ट’ पेंशन स्कीम की मुख्य विशेषताएं
सिंगल और जॉइंट एन्युटी का विकल्प – ग्राहक अपने अनुसार योजना का चयन कर सकते हैं।
विकलांग व्यक्तियों के लिए भी योजना उपलब्ध – जिससे सभी को पेंशन का लाभ मिल सके।
एन्युटी किस्त का निर्धारण – चुने गए भुगतान विकल्प के आधार पर किया जाएगा।
इस योजना को खरीदने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पॉलिसी ऋण की सुविधा
एलआईसी की इस योजना में, यदि आपकी पॉलिसी तीन महीने पुरानी हो चुकी है या लुक फ्री अवधि समाप्त हो गई है, तो आप एन्युटी विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि, यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो रिटायरमेंट के बाद आर्थिक स्थिरता चाहते हैं और जीवनभर एक निश्चित मासिक आय पाना चाहते हैं।