Publish Date - July 4, 2024 / 09:15 PM IST,
Updated On - July 5, 2024 / 09:43 PM IST
पीएम आवास योजना 2024 : PM Awas Yojana Online Apply Full Process
नई दिल्ली। PM Awas Yojana Online Registration : प्रधानमंत्री आवास योजना देश के गरीबों हित में चलाई जाने वाली सबसे बहुचर्चित योजनाओं में से एक है। वर्तमान समय में इस योजना का विस्तार भारत देश के लगभग हर हिस्से में पहुंच चुका है एवं इस योजना का लाभ देश भर के पात्र नागरिकों को दिया जा रहा है। सरकार ने जून 2015 में पीएमएवाई की शुरुआत की। यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों भारत में चलाई जाती है। ग्रामीण भारत में इसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के रूप में चलाया जाता है और शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) के रूप में।
PM Awas Yojana Online Registration : भारत सरकार के द्वारा गरीब नागरिकों को संबंधित योजना का रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक आधिकारिक पोर्टल को बनाया गया है जिसे पीएम आवास के नाम से जानते हैं। आप सभी नागरिक इस आधिकारिक पोर्टल की सहायता से ऑनलाइन रूप में अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। सभी नागरिकों की जानकारी के लिए बता दें कि पीएम आवास योजना का रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपका पात्रता के दायरे के भीतर होना अनिवार्य। यदि आप पात्र पाए जाते हैं तो निश्चित ही आपको इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता- PM Awas Yojana Online Registration
सर्वप्रथम आप भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
आपके द्वारा पहले आवास योजना का लाभ न लिया गया हो।
आप गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हो।
आपके पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे राशन कार्ड आधार कार्ड आय प्रमाण पत्र आदि सभी होनाजरूरी है।
इस योजना का आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी जरूरी है।
इस योजना के आवेदन हेतु करदाताओं एवं किसी भी सरकारी कर्मचारियों को योग्य नहीं माना जा रहा है।
पीएम आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज- PM Awas Yojana Online Registration
राशन कार्ड
पहचान पत्र
आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
बैंक पास बुक
वोटर आईडी कार्ड
पैन कार्ड
चालू मोबाइल नंबर
जाति प्रमाण पत्र आदि।
पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?- PM Awas Yojana Online Registration
रजिस्ट्रेशन के लिए आप पीएम आवास की आधिकारिक पोर्टल को ओपन करें।
अब आपके सामने आधिकारिक पोर्टल का मुख्य पृष्ठ खुलकर सामने आएगा।
इसके बाद आपको मुख्य पृष्ठ में नागरिक आकलन का विकल्प मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
अब आपको ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखेगा इस बार आपको क्लिक करना होगा।
अब आपके समक्ष पीएम आवास योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपना नाम मोबाइल नंबर बैंक खाता आदि आवश्यक विवरण को दर्ज करना होगा।
इसके बाद में आपको अपनी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर लेना है एवं उसके बाद में उन्हें अपलोड करना है।
अब आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिखाई दे रहा होगा जिसे आपको दर्ज करना है।
इसके बाद में आपको नीचे की ओर सबमिट बटन से जुड़ा विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
इस प्रकार से आपका पीएम आवास योजना का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा एवं आपको अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है।