Anupama 6th January 2026 Written Update: राही को हुआ रजनी पर शक, क्या अनुपमा के सामने आ पायेगी रजनी की सच्चाई? पाखी देगी अनुपमा को चेतावनी..

Anupama 6th January 2026 Written Update: राही को हुआ रजनी पर शक, क्या अनुपमा के सामने आ पायेगी रजनी की सच्चाई?

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 06:48 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 06:59 PM IST

Anupama Serial today full episode: Image Credit: ScreenGrab / Youtube / @Tellyboosters

HIGHLIGHTS
  • राजिनी का इनविटेशन और अनुपमा का शक!
  • ख्याति का फोन और राजिनी की टेंशन

Anupama 6th January 2026 Written Update: आज के एपिसोड की शुरुआत में, पाखी से मिलने के लिए, दिवाकर अहमदाबाद जाने का तय करता है। वहीं पाखी को किसी आदमी के साथ देख, अनुपमा उसकी पहचान के बारे में पूछती है। इससे पहले कि अनुपमा दिवाकर को देख पाती, वह चला जाता है।

अनुपमा, पाखी से इतनी देर से घर आने का कारण पूछती है और कहती है कि यह सब कर के, वह इशानी के लिए क्या मिसाल पेश कर रही है। तभी पाखी, अनुपमा को उल्टा जवाब देती है और कहती है कि वह अभी एक पार्टी से लौटी है तो इन सब से उसका मूड ख़राब न करे, और वह अनुपमा से ये भी कहती है कि इस उम्र में उसे देर तक नहीं जागना चाहिए। अनुपमा सोच में पड़ जाती है कि आखिर पाखी को हो क्या गया है?

Anupama 6th January 2026 Written Update: प्रेरणा ने ली अनुपमा से गाइडेंस!

अनुपमा प्रेरणा को तेज़ी से काटने के लिए कहती है और उसके काटने के हुनर को देख काफी प्रभावित होती है। वहीं प्रेरणा प्रेम से कहती है कि वह अनुपमा के मार्गदर्शन से अपने रेस्टोरेंट की शुरुआत करना चाहती है और प्रेम को भी इसमें शामिल होने के लिए कहती है। प्रेम कहता है कि उसे मुंबई के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तभी प्रेरणा सुझाव देती है कि यहाँ के बजाय, अहमदाबाद में शुरू कर सकते हैं। राही और प्रेम यह सुनकर हैरान हो जाते हैं।

भारती की सेरेमनी के बाद, रजनी अनुपमा और बाकी सब को अपने घर इन्वाइट करती है। लेकिन प्रेरणा, रजनी को बेईमान कहती है और उसके घर जाने से मना कर देती है। अनुपमा प्रेरणा से कहती है कि कम से कम उसके सामने प्रेरणा रजनी का अपमान न करे, और उसे यह भी लगता है कि प्रेरणा उसे किसी चीज़ के बारे में धीरे से आगाह कर रही है क्योंकि अनुपमा इन सब से अनजान है। अनुपमा रजनी से वादा करती है कि वह प्रेरणा को लेकर उसके घर जाएगी।

बिल्डर रजनी से मिलता है और वह उसे जल्दी काम शुरू करने के लिए कहती है और साथ ही उसे बिज़नेस एग्रीमेंट का भी याद दिलाती है इस बीच, प्रेरणा को तसवीरें लेने में राही उसकी मदद करती है। प्रेरणा राही से पूछती है कि क्या उसके आने के बाद उसे खतरा महसूस हो रहा है ?

Anupama written Update 6th January 2026 : प्रेरणा ने राही को दी सलाह!

राही, प्रेरणा से रजनी के प्रति उसकी नेगेटिव भावनाओं के बारे में पूछती है। प्रेरणा कहती है कि उसे रजनी पसंद नहीं है और उससे रजनी का नकली व्यवहार बर्दाश्त नहीं होता है। साथ ही वह राही को यकीन दिलाती है कि अब उसे प्रेम से प्रेम संबंध में कोई दिलचस्पी नहीं है और उसे कहती है कि वह कभी भी प्रेम के प्यार पर कोई सवाल न उठाये, क्योंकि वास्तव में प्रेम उसकी बहुत परवाह करता है।

प्रेरणा कहती है कि उसने अपनी ज़िन्दगी में अपने पिता के अलावा कभी प्यार महसूस नहीं किया, और वह कहती है कि वरुण उसे परेशान करता है और रजनी को सिर्फ अपनी पावर की परवाह है। प्रेरणा राही से कहती है कि वह अनुपमा को रजनी से सावधान रहने को कहे, क्योंकि रजनी सिर्फ अपना स्वार्थ पूरा करने की लिए ही लोगों से दोस्ती करती है। राही को एहसास होता है कि रजनी के बारे में उसकी गट-फीलिंग सही थी, फिर वह अनुपमा के सामने सच्चाई लाने के लिए सबूत इकठ्ठा करने का फैसला करती है।
वहीं, राही अनुपमा से कहती है कि उसे जाना है। तभी प्रेरणा, अनुपमा को बताती है कि उसने मसाले पीस कर तैयार कर लिए हैं और प्यार के बारे में बात करती है।

अनुपमा राही और प्रेरणा से जल्दी काम करने को कहती है क्योंकि भारती, रजनी और वरुण के साथ आ रही है। रजनी पराग से बात करती है तो पराग पूछता है कि अनुपमा को अप्रूवल डॉक्यूमेंट कैसे मिला? तब रजनी कहती है कि अनुपमा की बात, मोहल्ले के लोग बिना सवाल किए मानते हैं।

Anupama Serial written Update: रजनी ने पराग को अनुपमा को फ़ोन करने से रोका!

पराग अनुपमा को फ़ोन करने का प्लान बनता है लेकिन रजनी उसे डिमोलिशन शुरू होने तक इंतज़ार करने को कहती है। पराग रजनी से कुछ छिपाने के बारे में पूछता है तो वह उसे टाल देती है।

रजनी वरुण को एक्शन लेने और प्रेरणा को घर लाने को कहती है, इससे पहले कि वह अनुपमा के सामने सच बता दे। पराग ख्याति और वसुंधरा को बताता है कि अनुपमा अनजाने में मोहल्ले के प्रोजेक्ट में उसकी सहायता कर रही है। वह प्रार्थना के बेबी सेलिब्रेशन में उसे इन्वाइट करने को कहता है। लेकिन वसुंधरा के चेहरे पर चिंता छलकती है कि इनविटेशन देने के बावजूद शाह परिवार इस बेबी सेलिब्रेशन में नहीं आना चाहिए।

Anupama written Update: प्रेरणा ने उड़ाया रजनी का मज़ाक!

अनुपमा भारती, रजनी और वरुण का स्वागत (Welcome) करती है। प्रीत, भारती के साथ मज़ाक करती है और भारती रजनी को लेकर परेशान दिखती है। प्रेरणा, रजनी का मज़ाक उड़ाती है। तभी राही, रजनी के फ़ोन पर बिल्डर का कॉल आता देखती है और तभी उसे शक होता है।
इस बीच, ख्याति अनुपमा और पूरे शाह परिवार को प्रेरणा के बेबी सेलिब्रेशन में इन्वाइट करती है और साथ ही पराग की सहायता करने के लिए अनुपमा को शुक्रिया। तभी अनुपमा हैरान हो जाती है, वहीं रजनी और पराग परेशान हो जाते है। आज के लिए इस एपिसोड में इतना ही..

प्रीकैप: अंश ख़ुशी से अनुपमा का स्वागत करता है। अनुपमा देवकर को देखकर हैरान रह जाती है और उससे सवाल करती है। अनुपमा को पाखी धक्का देकर दूर हटा देती है और उसे चेतावनी देती है कि वह उसे हाथ न लगाए। तभी पाखी कहती है कि दिवाकर उसका होने वाला पति और अनुपमा का होने वाला दामाद है, यह सुनकर अनुपमा के होश उड़ जाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

आज के एपिसोड में अनुपमा को राजिनी पर क्यों शक हुआ?

प्रेरणा की बातों से अनुपमा को लगा कि प्रेरणा उसे राजिनी के खिलाफ वार्निंग दे रही है। साथ ही ख्याति के फोन से अनुपमा कन्फ्यूज हुई कि NOC और डील में उसकी क्या भूमिका है।

राजिनी का प्लान क्या है?

राजिनी अनुपमा से NOC साइन करवा चुकी है, जिससे पराग का प्रोजेक्ट पूरा हो गया है। अब वह प्रेरणा को अलग करके अपनी चाल को छिपाना चाहती है।

राही और प्रेम के बीच क्या टेंशन है?

प्रेरणा की प्रेम के साथ बातें और पार्टनरशिप की प्रपोजल से राही असहज हो रही है, जिससे ट्राएंगल जैसा माहौल बन रहा है।

प्रेरणा अनुपमा के साथ क्यों रह रही है?

प्रेरणा फिलहाल अनुपमा के घर पर रुक रही है, और राजिनी उसे वापस घर बुलाना चाहती है ताकि वह अनुपमा से अलग हो जाए।