Anupama 9th January 2026 written update: बेबी शॉवर में आया सबसे बड़ा ट्विस्ट! क्या वसुंधरा का चौंकाने वाला खुलासा, ले आएगा रिश्तों में दरार?
Anupama 9th January 2026 written update: अनुपमा में आज 9 जनवरी 2026 के एपिसोड में आएगा जबर्दस्त ट्विस्ट. बेबी शॉवर में एक तरफ होंगी खुशियां और दूसरी ओर मचेगा हड़कंप..
Anupama 9 January 2026 written update/Image Credit: ScreenGrab / Youtube / @Pressnews tv
- बेबी शावर में आया सबसे बड़ा ट्विस्ट!
- क्या वसुंधरा का खुलासा, हिला देगा रिश्तों की नींव?
Anupama 9th January 2026 written update: टीवी के सबसे चर्चित शो अनुपमा में, आज के एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा, पाखी को उसकी बात शांति की सुनने के लिए कहती है लेकिन पाखी उल्टा जवाब देती है कि उसे अनुपमा के बोरिंग लेक्चर नहीं सुनने हैं। वह कहती है कि बहुत समय बाद उसकी ज़िन्दगी में ख़ुशी आई है और वह इसमें किसी की भी दखलंदाज़ी नहीं चाहती है। अनुपमा पूछती है कि प्रॉब्लम क्या है।
पाखी कहती है कि वह अकेलेपन से थक चुकी है और बाकियों की तरह वह भी चाहती है कि उसका भी कोई अपना हो। उसे रीयूनियन की पार्टी याद आती है जहाँ सब अपने कपल्स से साथ आये थे लेकिन पाखी, वहां दिवाकर के साथ गयी थी। उसे लगता है कि उसके सभी दोस्त शादी शुदा हैं और अपनी ज़िन्दगी में खुश हैं सिर्फ वो ही पीछे रह गयी है। वह इस बात से भी डरती है कि जब ईशानी की शादी हो जाएगी तो वो भी चली जाएगी, फिर वह और भी अकेली हो जाएगी। इसलिए पाखी चाहती है कि कोई ऐसा हो जो उसकी भी परवाह करे, उसे अटेंशन दें, उसे सरप्राइज दे और उसके साथ खुश रहे।
Anupama written update 9 January 2026: अनुपमा का पाखी को शानदार जवाब!
पाखी अनुपमा से सवाल करती है कि अनुपमा अकेले होते हुए भी उसका दर्द नहीं समझ सकती। अनुपमा जवाब देती है कि वह उसका दर्द समझती है पर पाखी को भी उसकी चिंता समझनी चाहिए। ये भी कहती है कि दिवाकर एक अच्छा इंसान हो सकता है और पाखी उसके बारे में सोच भी सकती है लेकिन उसे पहले उसके साथ थोड़ा समय बिताना चाहिए, उसके परिवार के बारे में जानना चाहिए, उसके बैकग्राउंड के बारे में जानना चाहिए, इन सब में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। वह पाखी को यह भी याद दिलाती है कि उसने खुद माना था कि उसने अधिक के साथ शादी करने में जल्दबाजी कर दी थी जब उसने, पाखी पर हाथ उठाया था। साथ ही वह ये भी कहती है कि दिवाकर शायद वैसा न हो पर उसे सावधान रहना चाहिए। पाखी कहती है कि वह खुद फैसला करेगी कि उसे क्या करना है।
कोठारी हाउस में बेबी शॉवर को लेकर फिर हुआ ड्रामा!
कोठारी हाउस में वसुंधरा कहती है कि वह फार्महाउस जा रही है। साथ ही अपने शब्दों की कड़वाहट से टिप्पणी करती है कि जब भी शाह परिवार किसी भी ख़ुशी में शामिल होता है तो वह ख़ुशी, आंसुओं में बदल जाती है। वसुंधरा चिंता व्यक्त करती है और कहती है कि गौतम परेशान लग रहा है पता नहीं कहाँ चला गया है और बेबी शॉवर में आएगा भी या नहीं.. पराग और ख्याति उसे समझाते है कि गौतम की मौजूदगी से प्रार्थना को तकलीफ होगी। लेकिन वसुंधरा, अपनी बात पर अड़ी रहती है कि उसे शाह परिवार का आना पसंद नहीं है।
Anupama Latest 9 Jan 2026 episode: प्रार्थना लगाएगी कोठारी परिवार पर आरोप!
तभी प्रार्थना जवाब देती है कि यदि कोठरी परिवार को शाह परिवार को देखना पसंद नहीं है तो उनमें से किसी को भी आमंत्रित नहीं किया जायेगा। मीता पहले से की हुई तैयारियों को लेकर चिंतित हो जाती है, लेकिन प्रार्थना जवाब देती है कि परिवार की इज़्ज़त से ज्यादा कोई भी तैयारी ज़रूरी नहीं है। वह कोठारी परिवार पर यह भी आरोप लगाती है कि सब को बस अपनी की पड़ी है किसी को भी उसकी ख़ुशी की परवाह नहीं है।
प्रार्थना अपना दर्द बयां करते हुए कहती है कि उसका खुद का परिवार ही उसका घर बर्बाद करना चाहता है। साथ ही वह ये भी कहती है कि राजा की ज़िन्दगी पहले ही बर्बाद हो चुकी है और अब उसे निशाना बनाया जा रहा है। वह कहती है कि वह सिर्फ ख्याति की ख़ुशी के लिए यहाँ रहती है और अंश भी सिर्फ उसी की वजह से एडजस्ट करता है। उसे इस बात का भी दुःख है कि आज उसके बेबी शॉवर के दिन भी वसुंधरा के नखरे ख़त्म नहीं हो रहे हैं, पहले शाह परिवार के आने से उसे तकलीफ थी और आज के दिन भी उनके आने से घर छोड़ने की धमकी दे रही है।
Anupama today’s full episode: प्रार्थना ने दिया वसुंधरा को करारा जवाब!
वसुंधरा अपने रोब में आकर कहती है कि वह गरिमा के लिए लड़ रही है तभी प्रार्थना अपने तीखे शब्दों में जवाब देती है कि जो परिवार, गौतम जैसे इंसान को दो बार दामाद के तौर पर अपना सकता है उसे दूसरों पर उंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं है। तभी पराग बीच में आकर बहस रोकता है और तय करता है कि बेबी शॉवर कोठारी हाउस में ही होगा और प्रार्थना की ख़ुशी के लिए सभी को शाह परिवार को बर्दाश्त करना ही होगा। प्रार्थना चेतावनी देती है कि वह शाह परिवार के प्रति किसी भी तरह की बदतमीजी सहन नहीं करेगी।
शाह परिवार ने की तैयारियां!
बेबी शॉवर में शामिल होने के लिए शाह परिवार तैयार होता है। लीला प्रार्थना करती है कि सब ठीक ठाक हो जाए। हसमुख सभी को कहता है कि गुस्सा और शिकायतें भूलकर सब केवल अंश और प्रार्थना की ख़ुशी पर ध्यान देंगे। किंजल उम्मीद करती है कि इस फंक्शन के दौरान परी और राजा भी करीब आ जाएँ, इसलिए परी को गुस्से में आकर रियेक्ट न करने और समझदारी से काम लेने की सलाह देती है।
तोषु किंजल का मज़ाक उड़ाता है तभी वह उसे आगाह करती है कि यदि उसने कोठारी हाउस में कोई ड्रामा किया तो वह उसे नहीं छोड़ेगी। तोषु, परी से बात करने की कोशिश करता है लेकिन वह सुनने से इंकार कर देती है। तोषु कहता है कि वह मुंबई में अच्छा कर रही है और उसे अपने भविष्य को लेकर प्रक्टिकली सोचना चाहिए। यहाँ तक कि उसे राजा से तलाक और गुज़ारा भत्ता का भी सुझाव देता है। पारी कहती है कि वह राजा से प्यार करती है और वह उसे तलाक नहीं देगी। और वह तोषु को चेतावनी देती है कि यदि उसे सी भी उसकी ख़ुशी की परवाह है तो वहां कोई भी सीन क्रिएट न करे।
प्रार्थना को मिला रही का सपोर्ट!
अंश, अनुपमा से पूछता है कि क्या अपनी ख़ुशी के लिए लिया हुआ फैसला स्वार्थी कहलाता है ? अनुपमा जवाब देती है कि यदि कोई फैसला, बिना दूसरों को चोट पहुंचाए, दोनों लोगों को ख़ुशी देता हो तो वह स्वार्थी नहीं कहलाता। अंश, राहत महसूस करते हुए उसे धन्यवाद कहता है और वह कहता है कि वह जल्द ही अपना फैसला बताएगा।
प्रार्थना राही से अपना डर बयां करती है। राही उसे दिलासा देते हुए कहती है कि डर इंसान से गलतियां काम करवाता है और डर में इंसान सतर्क हो जाता है। प्रार्थना कहती है कि उससे ज़िन्दगी में एक बार पहले भी गलती हो चुकी है और वह उसे दोहराना नहीं चाहती है। राही उसे विश्वास दिलाती है कि उसके साथ साथ प्रेम और अनुपमा भी उसके साथ खड़े रहेंगे।
Anupama Serial today’s update: राही का डर, दिवाकर के घिनौने इरादे!
राही की बाली गिर जाती है जिसे दिवाकर उठाकर देता है। राही उसे कोठारी हाउस में देखकर हैरान रह जाती है। दिवाकर कहता है कि उसे इस फैमिली फंक्शन में इन्वाइट नहीं किया गया इसलिए वह अपने प्यार की वजह से खुद ही यहाँ चला आया। फिर वह एक परेशां करने वाली सच्चाई बयां करता है और कहता है कि उसने कभी भी पाखी से प्यार किया ही नहीं और सिर्फ रही के आस-पास रहने के लिए वह पाखी के साथ होने का नाटक कर रहा है क्योंकि वह राही के लिए ऑब्सेस्ड है।
तभी प्रेम उसका नाम पुकारा है तो राही कि डरावनी सोच टूट जाती है। प्रेम उसे भरोसा दिलाता है कि वह दिवाकर को संभाल लेगा। जैसे ही प्रेम राही को सांत्वना देने की कोशिश करता है तो मीता उन्हें देख लेती है। राही और प्रेम शर्मा कर, बहाने बना कर जल्दी वहां से चले जाते हैं।
नए झगडे से होगी बेबी शॉवर में शुरुआत!
अनुपमा, शाह परिवार के साथ कोठारी हाउस आती है और उनका स्वागत किया जाता है। राही, प्रार्थना के आने का एलान करती है जिसके बाद डांस परफॉरमेंस होती है अनुपमा और अंश भी सेलिब्रेशन में शामिल होते हैं। प्रार्थना, दोनों परिवारों को एक-साथ देख अपनी ख़ुशी बयां करती है और पराग, अनुपमा और शाह परिवार को आने के लिए धन्यवाद् देता है।
वसुंधरा, पूजा में दो कुर्सी रखी देखकर सवाल करती है कि पूजा में दो कुर्सी क्यों है? अनुपमा कहती है कि अंश और प्रार्थना दोनों माता पिता बन रहे हैं तो बेबी शॉवर में दोनों को बराबर का सम्मान मिलना चाहिए। वसुंधरा बहस करती है कि परम्पराएं समय के साथ नहीं बदलती, तभी अनुपमा जवाब देती है कि प्रासंगिक बने रहने के लिए परम्पराओं को अपडेट करना भी ज़रूरी है।
बहस तब छिड़ जाती है जब वसुंधरा कहती है कि पिता को पूजा में बैठाना है तो अंश की जगह गौतम को बैठना चाहिए क्योंकि बायोलॉजिकल पिता तो गौतम है अंश तो सिर्फ नाम का पिता है। आज के एपिसोड में इतना ही…
प्रीकैप: प्रार्थना के बेबी शॉवर में अनुपमा डांस करती है। वसुंधरा ज़ोर देती है कि पूजा में अंश की जगह गौतम बैठेगा। जैसे ही गौतम बैठने के लिए आगे बढ़ता है, अनुपमा पीछे से कुर्सी खींच लेती है जिससे गौतम गिर जाता है सब यह देख के हैरान हो जाते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- Varun dhawan Border 2: बॉर्डर 2 पाकिस्तान में कब होगी रिलीज? पाकिस्तानी फैन के सवाल पर वरुण धवन ने दिया ऐसा जवाब, सोशल मीडिया पर छाया #VarunSays
- Dhurandhar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर तहलका! ‘धुरंधर’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, बनी भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म, ‘पुष्पा 2’ और शाहरुख की ‘जवान’ को भी पछाड़ा

Facebook


