Yeh Rishta kya kehlata hai: मेहर ने छीन ली अभिरा की खुशियां, वाणी बनी सहारा ! क्या मेहर का पागलपन लगाएगा, अभिरा की खुशियों पर ग्रहण?

Yeh Rishta kya kehlata hai: आज के एपिसोड में अभिरा की खुशियों पर फिरेगा पानी, वाणी पोंछेगी अभिरा के आंसू। क्या मेहर का पागलपन लगाएगा, अभिरा की खुशियों पर ग्रहण?

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 07:55 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 08:00 PM IST

YRKKH written update 14 January 2026

HIGHLIGHTS
  • मेहर की अनइनवाइटेड एंट्री से घर में हंगामा!
  • अभिरा का दिल टूटा, वानी ने पोंछे उसके आंसू

Yeh Rishta kya kehlata hai: टीवी के सबसे चर्चित शो YRKKH के आज के एपिसोड की शुरुआत, कावेरी, अभिरा से पूछती है कि इस दिन के इंतज़ार को उससे अच्छा और कोई नहीं समझ सकता, और वह अभिरा से मज़ाक में मायरा को तोहफे में क्या चाँद – तारे देने वाली है ऐसा पूछती है, अभिरा जवाब देती है कि मायरा की ज़िन्दगी में पहले से ही तारे हैं। अभिरा, कावेरी को मायरा के बर्थडे के प्लान्स के बारे में बताती है और पूछती है कि क्या उसे पसंद आएगा? कावेरी उसे यकीन दिलाती है कि उसे ज़रूर पसंद आएगा।

YRKKH today’s full episode: अभिरा की मेहनत पर फिरा पानी!

कृष, मायरा की केक कटिंग सेरेमनी के लिए अभिरा और अरमान को बुलाता है। तान्या, कृष से अचानक इस बदलाव का कारण पूछती है वह कहता है कि वह अरमान को इम्प्रेस करना चाहता है। अभिरा, मायरा के लिए उसके हाथों से बनाया हुआ केक लाती है, जैसे ही वो केक काटने वाली होती है कि मेहर और मित्तल एंटर होते है और वो मोमेंट ख़राब हो जाता है। मेहर, मायरा के लिए एक शानदार केक और बहुत सारे गिफ्ट्स लाती है, अनजाने में मायरा से अभिरा का मनाया हुआ केक ख़राब हो जाता है और वह मैहर और मित्तल को वहां देख हैरान हो जाती है।

YRKKH written update 14th January 2026: वाणी ने पोंछे अभिरा के आँसू!

मायरा, मेहर का लाया हुआ केक देख आचम्भित हो जाती है, और अभिरा चुपचाप टूटे हुए केक के टुकड़े इकट्ठे करती है। वाणी अभिरा की मदद करती है और धीरे से उसके आँसू पोंछती है। अरमान मेहर से इतने बड़े केक और तोहफों को लेकर सवाल करता है माधव भी पूछते है कि जब इंतज़ाम पहले से हो चुके थे तो फिर केक क्यों लाई। मेहर कहती है कि अरमान ने उसे मायरा का जन्मदिन प्लान करने नहीं दिया तो इसलिए उसने खुद ही पहल कर दी।

अरमान, अभिरा को ढूंढता है और वह उससे मित्तल को जश्न में बुलाने को लेकर सवाल करती है। अरमान कहता है कि मेहर खुद वहां आई और उसे नहीं पता थे कि वह दूसरा केक लेकर आएगी। फिर अभिरा अपना दर्द बयां करती है और कहती है कि मेहर की केक की तारीफ में सब इतना बिजी थे कि किसी ने भी ध्यान ही नहीं दिया कि उसके चलते अभिरा का केक ख़राब हो गया, सिवाय वाणी के। अरमान अभिरा से पूछता है कि वह मित्तल को लेकर इतना नाराज़ क्यों है, अभिरा उसे सच बताते बताते फिर खुद को रोक लेती है।

YRKKH Serial Today episode: कावेरी ने गड़ाई मेहर पर चील की नज़र!

मेहर के अभिरा से पूछे जाने पर कि क्या अभिरा नाराज़ है, वह उसे नज़रअंदाज़ कर देती है। वह वाणी को मेहर से बचा कर अपने कमरे में बैठने को कहती है, और उसे समझती है कि मेहमानों के चलते उससे सवाल पूछने पर वह परेशान हो सकती है इसलिए उसे कमरे में बैठने के लिए कहती है। पोद्दार, मायरा को केक कट करने को कहते हैं लेकिन मायरा अभिरा और अरमान को ढूंढती है, कावेरी से अभिरा का दर्द नहीं छिपता इसलिए वह मित्तल से दूसरा केक लाने को लेकर सवाल करती है। मित्तल कहता है कि मेहर, मायरा को सरप्राइज देना चाहती थी।

मायरा को हुआ अपनी गलती का एहसास!

मेहर, अरमान से पूछती है कि क्या अभिरा उससे नाराज़ है। अरमान, अभिरा को कॉल करने ही वाला ही होता है की अभिरा वहां आकर कहती है कि वह इतनी भी नाराज़ नहीं है कि मायरा का जन्मदिन मिस कर दे। मायरा केक कट कर के अभिरा और अरमान को खिलाती है लेकिन अरमान केक खाने से मना कर देता है। मायरा के पूछे जाने पर अरमान, अभिरा का बनाया हुआ केक लेकर आता है और कहता है कि उसकी माँ ने वह केक उसके लिए प्यार से बनाया था, जिसे उसने बड़े केक की वजह से नज़रअंदाज़ कर दिया। मायरा को अपनी गलती का एहसास होता है फिर वह उन दोनों को घर का बना केक ही खिलाती है।

मेहर हुई आग-बबूला!

मेहर, अरमान अभिरा और मायरा को एक साथ खुश देखकर आग बबूला हो उठती है। वहीं कृष सोचता है कि इन्हें इस पल का आनंद लेने देना चाहिए क्योंकि यह ख़ुशी जल्द ही आंसुओं में बदल जाएगी।

प्रीकैप: अरमान के वाणी को ढूंढने पर अभिरा उसे बताती है कि मेहमानों के चलते उसने वाणी को कमरे में ही बैठने को कहा है। अरमान, वाणी को बाहर लाने का तय करता है कि तभी शार्ट-सर्किट हो जाता है और वाणी को बिजली का झटका लगता है।

इन्हें भी पढ़ें:

14 जनवरी 2026 के एपिसोड में मायरा का बर्थडे क्यों मनाया जा रहा है?

मायरा की असली बर्थडे 17 जनवरी को है, लेकिन अभिरा ने उसे पहले मनाया क्योंकि वो पिछले कई सालों से मायरा के साथ नहीं थी। अभिरा चाहती है कि अपनी बेटी के साथ हर पल खुशी बांटे।

मेहर मित्तल पार्टी में क्यों आई और क्या किया?

मेहर अनइनवाइटेड आई, अपने पिता के साथ एक बड़ा कैसल केक लेकर। उसने सबका ध्यान खींचा, मायरा उसके केक की तरफ भागी, जिससे अभिरा का होममेड केक गिर गया/डैमेज हो गया। मेहर का मकसद अरमान का ध्यान खींचना और अभिरा को नीचा दिखाना था।

अभिरा रोई क्यों और वानी ने क्या किया?

अभिरा बहुत दुखी हुई क्योंकि उसका प्यार से बनाया केक बर्बाद हो गया और सब मेहर के केक में व्यस्त हो गए। वो रोने लगी, केक के पीस उठाए। तब वानी आई, उसके आंसू पोंछे और उसे कंसोल किया – ये बहुत इमोशनल सीन था।

अरमान ने अभिरा को कैसे सपोर्ट किया?

अरमान शॉक्ड था, अभिरा से बात की। अभिरा ने पूछा कि मेहर को क्यों बुलाया? अरमान ने बताया कि वो अनइनवाइटेड आई। बाद में अरमान ने अभिरा का बनाया केक लाकर मायरा को खिलाया, तीनों ने साथ फैमिली मोमेंट एंजॉय किया। अरमान ने मेहर को भी समझाया कि इतना ग्रैंड क्यों लाई।